होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के लिए आजमाएं 5 आसान उपाय

By उस्मान | Updated: March 3, 2018 10:29 IST2018-03-03T10:26:27+5:302018-03-03T10:29:49+5:30

कुछ रंग ऐसे होते हैं जो त्वचा पर जम जाएं तो उन्हें छुड़ाना मुश्किल हो जाता है।

Holi 2018: tips to remove holi colours from face | होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के लिए आजमाएं 5 आसान उपाय

होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के लिए आजमाएं 5 आसान उपाय

रंग और उत्साह का त्योहार होली बीत गया है। यकीनन आपने रंगों से खूब खेला होगा और जमकर मस्ती की होगी। कुछ रंग ऐसे होते हैं जो त्वचा पर जम जाएं तो उन्हें छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। जाहिर है कोई काला-पीला चेहरा लेकर ऑफिस नहीं जाना चाहेगा। अगर नहाने या बार-बार चेहरा धोकर भी आपका चेहरा रंगीन बना हुआ है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं जिनके जरिए आप होली के जिद्दी रंगों को आसानी से छुड़ा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- स्किन और बालों के बचाव के लिए होली के बाद अपनाएं ये टिप्स

1) मूली का रस

रंग छुड़ाने के मामले में मूली का भी कोई जवाब नहीं है। मूली का रस निकालकर उसमें दूध व बेसन या मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाने से भी चेहरा साफ हो जाता है। चेहरा ही नहीं शरीर के किसी भी अंग पर लगे रंग को छुड़ाना हो तो भी इस पेस्ट का उपयोग किया जा सकता है।

2) संतरे के छिलके का पेस्ट

चेहरे पर दाने हैं और रंग भी जम गए हैं तो संतरे के छिलके व मसूर की दाल व बादाम को दूध में पीसकर पेस्ट बनाएं इस तैयार उबटन को पूरी त्वचा पर मसलें और धो लें। आपकी त्वचा साफ हो जाएगी और उसमें निखार भी आएगा। 

3) नींबू और बेसन पेस्ट

नींबू और बेसन का प्रयोग करके भी आसानी से रंग छुड़ाया जा सकता है। रंग छुड़ाने के लिए बेसन में नींबू व दूध मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। पंद्रह-बीस मिनट तक पेस्ट लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से मुंह-हाथ धो लें।

4) खीरे का पेस्ट

खीरे का प्रयोग भी रंग छुड़ाने के लिए किया जाता रहा है। खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इससे मुंह धोएं। चेहरे के रंग भी छूट जाएंगे और त्वचा में निखार भी आ जाएगा।

5) जौ और बादाम का तेल

जौ का आटा व बादाम का तेल भी लोग शरीर पर लगे जिद्दी रंग को छुड़ाने में करते हैं। इनके तेल को त्वचा पर लगाकर रंग को साफ किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त दूध में थोड़ा सा कच्चा पपीता पीसकर मिलाएं। साथ ही थोड़ी सी मुलतानी मिट्टी व थोड़ा सा बादाम का तेल मिक्स करें और करीब आधे घंटे बाद चेहरा धो डालें।

इन बातों का भी रखें ख्याल

- होली खेलने के बाद बेहद सावधानी से अपनी बॉडी और बालों से रंग छुड़ाएं
- इसके बाद चेहरे और बॉडी पर फिर से तेल लगाएं और कुछ देर छोड़ दें
- अगर रंग बहुत अधिक पक्का हो तो नींबू का रस, दही और - एक चुटकी चन्दन पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को उन हिस्सों पर लगाएं जहां का रंग छूट नहीं रहा है
- इसके बाद भी अगर रंग ना निकले तो जबरदस्ती उसे निकालने की कोशिश ना करें। एक-दो दिन तक धीरे-धीरे छूट जाएगा
- कुछ दिनों बाद तक अधिक केमिकल वाले कॉस्मेटिक या मेकअप का इस्तेमाल करने से बचें

Web Title: Holi 2018: tips to remove holi colours from face

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे