हरियाली तीज पर चांद सी सुंदरता पाने के लिए तो दो दिन पहले करें ये 4 काम, सिर से पांव तक चमक जाएंगी आप
By गुलनीत कौर | Updated: July 26, 2019 16:58 IST2019-07-26T16:58:23+5:302019-07-26T16:58:23+5:30
करवा चौथ की तरह ही हरियाली तीज पर भी महिलाओं को सज-संवर कर सुंदर दिखने का शौक होता है। तो अगर आप भी इस हरियाली तीज सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो आगे बताए जा रहे 4 ब्यूटी टिप्स जरूर ट्राई करें।

हरियाली तीज पर चांद सी सुंदरता पाने के लिए तो दो दिन पहले करें ये 4 काम, सिर से पांव तक चमक जाएंगी आप
करवा चौथ की तरह ही उत्तर भारत में हरियाली तीज का भी बेहद महत्व है। मगर इसका धार्मिक रूप से भी महत्व है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं। महिलाएं सोलह श्रृंगार करके दिनभर उपवास करती हैं और शाम को शिव-पार्वती के पूजन के बाद ही व्रत खोला जाता है।
करवा चौथ की तरह ही हरियाली तीज पर भी महिलाओं को सज-संवर कर सुंदर दिखने का शौक होता है। तो अगर आप भी इस हरियाली तीज सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो आगे बताए जा रहे 4 ब्यूटी टिप्स जरूर ट्राई करें। इन्हें आपको हरियाली तीज से कम से कम दो दिन पहले करना है:
1) घर पर बनाएं कॉफ़ी फेस पैक (Hariyali Teej homemade face pack)
शुरुआत करते हैं चेहरे पर निखार लाने से, हरियाली तीज पर अगर ग्लोइंग चेहरा पाना चाहती हैं तो उसके लिए कॉफ़ी का इस्तेमाल करें। 3 चम्मच कॉफ़ी पाउडर में एक चम्मच कच्चा दूध और खस-खस के 5 से 6 बीज डालें। इन्हें अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा लें। पेस्ट सूखने पर नार्मल पानी से चेहरा धो लें। हरियाली तीज से दो दिन पहले और फिर एक रात पहले इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। अगली सुबह आप नेचुरल ग्लो पाएंगी।
2) बालों के लिए नेचुरल हेयर पैक (Hariyali Teej homemade hair pack)
हरियाली तीज से पहले पार्लर जाकर महंगा हेयर स्पा कराने से अच्छा है कि आप घर पर ही खुद से नेचुरल चीजों से हेयर स्पा करें। इसे बनाने के लिए फूड प्रोसेसर में 1 से 2 केला, अवोकेडो का पल्प, शहद और नीम की पत्तियां या पाउडर मिला लें। पेस्ट बनने पर स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगा लें। 30 से 45 मिनट रखें और फिर कम केमिकल वाले शैम्पू से हेयर वॉश कर लें। इस हेयर पैक को करवा चौथ से पहले कम से कम 2 बार इस्तेमाल करें।
3) हाथ पांव भी बनाएं खूबसूरत (Hariyali Teej homemade scrub)
धूप के कारण हमारे हाथ-पांव टैनिंग का शिकार हो जाते हैं मगर हरियाली तीज के अवसर पर इन्हें सुन्दर बनाना है तो घरेलू नुस्खे ट्राई करें। इसके लिए फूड प्रोसेसर में ओटमील, चंदन पाउडर, एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन, हल्दी सब डालकर ब्लेंड कर लें। गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा। इस पेस्ट से उंगलियों पर लेते हुए हाथों, बाजू और पांव पर गोलाकार दिशा में मसाज करें। सभी हिस्सों पर 5 से 10 मिनट मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे दिन में 2 बार दोहराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हरियाली तीज 2019: मेहंदी लगवाने से पहले और बाद में करें ये काम, 100% डार्क चढ़ेगा रंग
4) हरियाली तीज से पहले पाएं सॉफ्ट, गुलाबी होंठ (Hariyali Teej beauty tips)
अधिक गर्मी के कारण होंठों की त्वचा अगर डैमेज हो गई है, इनका नेचुरल गुलाबी रंग उड़कर डार्क हो गया है तो हरियाली तीज से पहले इन्हें भी नेचुरल तरीके से सुन्दर बना लें। इसके लिए लगातार 3 से 4 दिन होंठों पर मलाई या शहद लगाएं। दिन में 2 से 3 बार इसे लगाएं। हरियाली तीज आने तक होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे और उनका नेचुरल रंग लौट आएगा।

