अनूठी दवा से रूक सकता है बालों का झड़ना !

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 9, 2018 16:53 IST2018-05-09T16:53:44+5:302018-05-09T16:53:44+5:30

ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है।

Hair Loss Treatment, Thinning Hair and Baldness medicine discovered by manchester university | अनूठी दवा से रूक सकता है बालों का झड़ना !

अनूठी दवा से रूक सकता है बालों का झड़ना !

लंदन , नौ मई ( भाषा ): बाल झड़ने से परेशान लोगों के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है। वैज्ञानकों ने एक ऐसी दवा की पहचान की है , जिससे बालों के गिरने को रोकने में मदद मिल सकती है। वास्तव में ऑस्टियोपोरोसिस के उपचार के लिए यह दवा विकसित की गयी थी। इससे बालों की वृद्धि बेहतर हो सकती है। स्वास्थ्य

‘ पीएलओएस बायोलॉजी ’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन का परिणाम यह दिखाता है कि यह दवा बालों की जड़ों को मजबूती देने का काम करती है।

ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है। वर्तमान समय में केवल मिनोक्सीडिल और फिनास्टेराइड ही पुरुषों के गंजेपन के इलाज के लिए उपलब्ध दवाएं हैं।

यह भी पढ़ें: सॉफ्ट, सिल्की बालों के लिए लगाएं 'केले का पैक', जानें बनाने की विधि

हालांकि इन दोनों के हल्के नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हें और कई बार उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलती है। ऐसे में मरीजों के पास केवल बालों के प्रतिरोपण की सर्जरी का विकल्प ही शेष रह जाता है।

ऐसे में इंसानों के बालों को मजबूती देने वाले नये तरीके को विकसित किये जाने की जरूरत थी और इस नयी दवा से इस बात की उम्मीद पैदा हुई है। इस अनूठी दवा का नाम वे -316606 है।

Web Title: Hair Loss Treatment, Thinning Hair and Baldness medicine discovered by manchester university

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे