Hair care tips: बालों में ऑयल लगाने से पहले जान लें कब, कैसे और कितना लगाएं, मिलेंगे घने लंबे बाल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 2, 2019 07:34 IST2019-11-02T07:34:24+5:302019-11-02T07:34:24+5:30

Hair Care Tips in Hindi: हम आपको बताते हैं बालों में तेल लगाने का सही तरीका यानी बालों में तेल कब, कैसे और कितना लगाएं। तो आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया...

Hair care tips in hindi When and How to Apply Hair Oil, Dos and don'ts of oiling hair, what is the right way to apply oil over head | Hair care tips: बालों में ऑयल लगाने से पहले जान लें कब, कैसे और कितना लगाएं, मिलेंगे घने लंबे बाल

When and How to Apply Hair Oil

Highlightsबालों में ऑयल लगाने के बाद स्टीम यानी भाप जरूर देंकम से कम 2 घंटे के लिए बालों तेल लगा रहने दें

लंबे, घने, मुलायम बाल पाने के लिए बालों में ऑयल लगा लेना ही काफी नहीं होता है। आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि बालों में तेल कब, कैसे और कितना लगाएं। साथ ही आपको ये भी मालूम होना चाहिए कि आपके बालों के लिए कौन-सा तेल बेहतर है।

आइए हम आपको बताते हैं बालों में तेल लगाने का सही तरीका यानी बालों में तेल कब, कैसे और कितना लगाएं। तो आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया...

1) बालों में तेल लगाने से पहले तेल को हल्का गर्म कर लें। गुनगुना तेल बालों के फॉलिकल्स को उत्तेजित करने में मदद करता है। इसलिए बालों में हमेशा गुनगुना तेल लगाएं।

2) कई लोग बालों में पूरी बॉटल तेल उड़ेल देते हैं, ये बालों में तेल लगाने का सही तरीका नहीं है। इससे आपके बालों को ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा। आप बालों में तेल लगाने के लिए एक कटोरी में उसे गर्म करें और फिर अपनी उंगलियों को तेल में डुबोकर बालों को हिस्सों में बांटते हुए जड़ों में तेल लगाएं। साथ ही पूरे बालों में भी तेल लगाएं।

3) कुछ लोगों का मानना है कि बालों में ज्यादा तेल लगाने से ज्यादा फायदा होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। जितनी जरूरत हो उतना ही तेल लगाएं, ज्यादा तेल लगाने से बल्कि आपके ज्यादा शैंपू खर्च होंगे।

4) बालों में तेल लगाने के साथ-साथ उसमें मसाज करना भी बेहद जरूरी है। इसलिए बालों में तेल लगाते समय 10-15 मिनट स्कैल्प का मसाज करें। मसाज करने से बालों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और बालों को पोषण मिलेगा।

5) कई बार हमारे पास दिन में ऑयल लगाने का टाइम नहीं रहता है। ऐसे में आप बालों में रातभर तेल लगा रहने दे। इससे आपको तेल का पूरा लाभ मिलेगा।

6) अगर आप रात को बालों में तेल नहीं लगा पा रही हैं तो कम से कम 2 घंटे के लिए बालों तेल लगा रहने दें।

7) बालों में ऑयल लगाने के बाद स्टीम यानी भाप जरूर दें, इससे बालों के अंदर तक ऑयल पहुंचता है। बालों को स्टीम देने के लिए एक सॉफ्ट टॉवल को गर्म पानी में भिगोएं और उसे 10 मिनट तक बालों में लगा कर छोड़ दें। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि टॉवल बहुत गर्म न हो क्योंकि ज्यादा गर्मी से बालों को नुकसान पहुंचता है।

8) बालों में स्टीम देने के बाद शैंपू से बाल धो लें। साथ ही बालों के अनुसार ही शैंपू चुनें। अगर आपके बाल ऑयली हैं तो उसके अनुसार शैंपू खरीदें। इसी तरह ड्राई बालों के लिए उस हिसाब से शैंपू चुनें।

9) बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाए रखने के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें।

10) कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करना चाहिए, इससे बाल टूट सकते हैं। इसके साथ ही गीले बालों में कंघी करने से बाल कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में बालों को पूरा सूख जाने के बाद ही कंघी करें। 

नोट: बालों को मजबूत, घने करने के लिए सिर्फ तेल, शैंपू और कंडीशनर ही काफी नहीं है। इसके लिए पॉष्टिक खाना और पर्याप्त नींद भी बहुत जरूरी है। इससे बाल और स्किन दोनों सुंदर और हेल्दी नजर आएंगे।

English summary :
Applying oil on hair is not enough to get long, thick, soft hair. You must be aware of when and how much oil should be applied to get long hair.


Web Title: Hair care tips in hindi When and How to Apply Hair Oil, Dos and don'ts of oiling hair, what is the right way to apply oil over head

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे