इस वेलेंटाइन डे पर अपने बालों को दें नया लुक, ट्राई करें एक्सपर्ट के 5 टिप्स

By उस्मान | Updated: January 31, 2020 14:24 IST2020-01-31T14:24:43+5:302020-01-31T14:24:43+5:30

इन टिप्स के जरिये आप वेलेंटाइन डे आने तक रूखे-बेजान बालों से छुटकारा पा सकती हैं। 

Hair care tips in Hindi : try these easy expert hair tips to get shining and strong hair on this valentines day | इस वेलेंटाइन डे पर अपने बालों को दें नया लुक, ट्राई करें एक्सपर्ट के 5 टिप्स

हेयर केयर टिप्स

जल्द ही वेलेंटाइन डे वीक शुरू होने वाला है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस खास अवसर पर सभी लड़कियां कुछ अलग दिखना चाहती हैं। जाहिर है अलग दिखने के लिए अलग लुक होना जरूरी है और अलग लुक आपके बालों से आता है।

अगर इस बार आप भी एक नया लुक चाहती हैं, तो आपको अपने बालों पर मेहनत करनी होगी। आपके बालों सुंदर, चमकीला और मजबूत बनाने में 'स्ट्रीक्स प्रोफेशनल से नेशनल टेक्निकल हेड एग्नेस चेन' आपकी मदद कर सकती हैं। एग्नेस चेन आपको कुछ ऐसे तरीके बता रही हैं जिनके जरिये आप वेलेंटाइन डे आने तक रूखे-बेजान बालों से छुटकारा पा सकती हैं। 

रूखे-बेजान बालों से मुक्ति पाने के लिए कराएं हेयर कट
अगर इस बार आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं, तो कुछ नया हेयर कट ट्राई कर सकती हैं। अगर आपके हेयर ड्राई, रफ और डैमेज हैं, तो हेयरकट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में आपको बालों की इन परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और लुक भी बदल जाएगा।

हेयर केयर भी है जरूरी 
लड़कियां अक्सर हेयर केयर रूटीन की सही प्रोसेस को भूल जाती हैं। बालों को धोते समय सबसे पहले आपको शैम्पू करना चाहिए। उसके बाद पानी से धोकर कंडीशनर लगाना चाहिए। इसे लगभग 10 मिनट तक रखें। आखिरी में जब आपके बाल आधे सूख जायें, तो उन पर सीरम लगाना नहीं भूलना चाहिए। इसके बाद धीरे से कंघी करें। 

कलर या स्ट्रेट कराते समय रहे सावधान
अगर आप हेयर कलर या स्ट्रेट करानी की सोच रही हैं, तो आपको उनके लिए इस्तेमाल होने वाले शैम्पू, कंडीशनर और प्रोडक्ट्स की रेंज का खास ध्यान रखना चाहिए। इस तरह के बालों के लिए आर्गन ऑयल बेस्ड शैम्पू और कंडीशनर बेहतर रहते हैं। इससे बालों को सही पोषण मिलता है। 

हेयर स्पा है जरूरी
बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार रखने के लिए समय-समय पर हेयर स्पा कराना जरूरी है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके हेयर की क्वालिटी कैसी है। इसके लिए किसी बेहतर स्पा सेंटर को चुनें। हेयर मास्क बेस्ड ओलिव ऑयल और आर्गन ऑयल से बालों को पोषण मिलता है और उनकी खोई हुई नमी वापस आती है। 

हर बार जरूरी नहीं हीट ट्रीटमेंट 
अगर आप किसी खास अवसर के लिए कुछ हेयर ट्रीटमेंट करा रही हैं, तो उसके बाद कई बार आपको हीट ट्रीटमेंट या मैकेनिकल टूल्स की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में सिर्फ बालों को धो लें और उसके बाद अपनेआप सूखने दें। आप बाल धोने के बाद तेल से मालिश भी कर सकती हैं। इस प्रोसेस से आपके बालों चमक बनी रहेगी। 

Web Title: Hair care tips in Hindi : try these easy expert hair tips to get shining and strong hair on this valentines day

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे