फैशन टिप्स: जमाना कितना मॉर्डन क्यों न हो पर साड़ी की है खास बात, पहनते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2021 10:26 IST2021-09-22T17:15:13+5:302021-09-23T10:26:29+5:30

ग्लैमर और राजनीति क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं का साड़ी के प्रति प्यार झलकता है। कैजुअल के साथ-साथ ऑफिस वर्क में भी साड़ी पहनने का खूब चलन है। फैशन में भी साड़ी महिलाओं के परिधान का महत्वपूर्ण सिंबल है।

Fashion tips for saree Remember five things while wearing saree | फैशन टिप्स: जमाना कितना मॉर्डन क्यों न हो पर साड़ी की है खास बात, पहनते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान

साड़ी भारतीय परिधान

Highlightsफैशन में साड़ी महिलाओं के परिधान का महत्वपूर्ण सिंबल है।साड़ी में नारीत्व, संस्कार और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम दिखाई देता है। ग्लैमर और राजनीति क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं का साड़ी के प्रति प्यार झलकता है।

साड़ी भारतीय महिलाओं का महत्वपूर्ण परिधान है। यह परिधान चर्चा में इसलिए है कि दिल्ली के नामी गिरामी रेस्टोरेंट ने साड़ी पहने महिला को अपने यहां इंट्री नहीं दी। ट्वीटर पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वायरल हो रही इस वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है वह रेस्टोरेंट के कर्माचरियों से पूछती है कि मुझे दिखाओ कि साड़ी पहनकर यहां आने की अनुमति नहीं है। इसके जवाब में रेस्टोरेंट की महिला कर्मचारी कहती है कि साड़ी स्मार्ट केजुएल ड्रेस के अंदर नहीं आती है। इतने कहने पर तो विवाद होना लाजमी है।

बहराल, जमाना कितना भी मॉर्डन क्यों न हो गया हो, लेकिन भारतीय परिधान साड़ी आज भी महिलाओं के लिए पुरानी नहीं हुई है। भारतीय महिलाओं के इस परिधान में नारीत्व, संस्कार और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम का भाव दिखाई देता है। ग्लैमर और राजनीति क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं का साड़ी के प्रति प्यार झलकता है। कैजुअल के साथ-साथ ऑफिस वर्क में भी साड़ी पहनने का खूब चलन है। फैशन में भी साड़ी महिलाओं के परिधान का महत्वपूर्ण सिंबल है। लेकिन साड़ी पहनते समय महिलाओं को कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर देना चाहिए।

साड़ी के साथ ब्लॉउज

साड़ी के साथ किस तरह का ब्लॉउज हो, यह भी महत्वपूर्ण है। अगर साड़ी के साथ मैचिंग ब्लॉउज नहीं होगा, ब्लॉउज की फिंटिंग या आउटफिट ठीक नहीं होगी तो साड़ी पहनना बेकार हो जाता है। साथ ही साड़ी के साथ पेटीकोट भी मैचिंग का पहनना जरूरी है।

साड़ी के संग ज्वैलरी

साड़ी के साथ ज्वैलरी की मैचिंग बहुत जरूरी है। इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी के साथ बहुत अधिक ज्वैलरी न पहनें। जैसी साड़ी हो उसी के हिसाब से आभूषण पहनें। जिस इवेंट के लिए साड़ी पहनें उसी के अनुसार ज्वैलरी कैरी करें। 

साड़ी के संग पर्स या हैंड बैग

फैशन के लिहाज से साड़ी के साथ आप जो पर्स या हैंड बैग कैरी करते हैं वह भी बहुत मायने रखता है। साड़ी के हिसाब से ही इनका चुनाव करें। अगर साड़ी नई हो तो बैग भी नया होना चाहिए। अगर मुमकिन हो तो साड़ी के कलर के हिसाब से हैंडपर्स लेकर चलें।

साड़ी के साथ फुटवियर

साड़ी के साथ सही फुटवियर का चुनाव भी बहुत जरूरी है। साड़ी संग ऐसी चप्पल या सैंडल का चुनाव करें जो साड़ी के ऊपर अच्छे से मैच करती हो। तभी आपका लुक बेहद ही कूल और आकर्षक नजर आएगा।

Web Title: Fashion tips for saree Remember five things while wearing saree

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन