ईद पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए फॉलो करें ये 10 टिप्स, 'माशा अल्लाह' सिर्फ आप पर होंगी सबकी निगाहें

By गुलनीत कौर | Published: June 4, 2019 04:31 PM2019-06-04T16:31:28+5:302019-06-04T16:31:28+5:30

ईद पर करते समय तीन खास स्टेप्स याद रखें - सबसे पहले मॉइस्चराइजर, इसके बाद सनस्क्रीन और फिर मेकअप को स्किन से चिपकाए रखने के लिए प्राइमर

Eid 2019: Simple tips to look stunning and beautiful this festival, summer makeup tips | ईद पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए फॉलो करें ये 10 टिप्स, 'माशा अल्लाह' सिर्फ आप पर होंगी सबकी निगाहें

ईद पर सबसे खूबसूरत दिखने के लिए फॉलो करें ये 10 टिप्स, 'माशा अल्लाह' सिर्फ आप पर होंगी सबकी निगाहें

ईद का समय है और मुस्लिम समाज इसे मनाने के लिए जोरों शोरों से तैयारियां कर रहा है। यह मीठी ईद है जिसे इस्लाम में ईद-उल-फितर के नाम से जाना जाता है। इस ईद में खाने के लिए कुछ ना कुछ मीठा जरूर बनता है और आस पड़ोस में सब जगह बांटा जाता है। ईद को आपसी प्रेम बढ़ाने की त्योहार माना जाता है, लेकिन लड़कियों की बात करें तो यह मौक़ा सजने संवरने का होता है। 

ईद पर मुस्लिम लड़कियां कढ़ाई से भरे हुई पहनावे, गहने और पूरा श्रृंगार करके घर से निकलती हैं। दोस्तों, रिश्तेदारों से मिलती हैं और ईद की खुशियाँ मनाती हैं। ईद पर लड़कियों का रूप देखते ही बनता है। मगर इस बार की मीठी ईद बेहद गर्मी में आई है। इस गर्मी में भी कैसे खूबसूरत दिखें, कैसा मेकअप करें कि वह गर्मी से खराब ना हो और किस तरह भारी कपड़ों और गहेनों में भी एन्जॉय करें। आगे जानिए कुछ टिप्स:

1) ईद के लिए लड़कियां बेस्ट ड्रेस चुनती हैं। ये ड्रेस पढाई से भरी होती है। मगर इस बार ईद के लिए सिर्फ कढ़ाई ना देखकर कम्फर्ट देखें। ऐसा अकप्दा लें जो गर्मी में आपको चुभे नहीं और आप एन्जॉय कर सकें

2) ईद पर गहनों की शॉपिंग करते समय बेशक देखने में हैवी लुक वाले गहने लें लेकिन इनका वजन ना के बराबर होना चाहिए। अच्छी क्वालिटी के गहनों में आप खूब जचेंगी

3) ईद के मौके एक शाम पहले हाथों पर मेहंदी लगा लें। ये मेहंदी आपके हाथों को रंग देने के साथ ठंडक भी देगी। मेहंदी लगाने से ईद के दिन आपका पूरा लुक अच्छा लगेगा

यह भी पढ़ें: गर्मियों में सॉफ्ट, स्मूथ, टैन-फ्री त्वचा पाने के लिए 8 होममेड फेस पैक, स्किन टाइप के अनुसार चुनें

4) ईद से एक रात पहले अपनी पूरी बॉडी पर मॉइस्चराइजर लगाकर सोएं ताकि अगले दिन आपकी त्वचा मेकअप के बुरे असर से लड़ने के लिए पहले से तैयार हो

5) बालों में एक रात पहले तेल लगाकर सोएं। इससे बालों में जान आएगी और वे नेचुरल शाइन के लिए तैयार हो जाएंगे

6) ईद वाले दिन सुबह कम केमिकल वाले शैम्पू से हेयर वॉश करें और बालों में कंडीशनर भी लगाएं

7) नहाने से पहले अपने चेहरे पर बेसन + गुलाबजल फेस पैक लगा लें। यह आपको नेचुरल ग्लो देने में मदद करेगा

8) त्योहार मनाने के लिए तैयार होने से पहले आपकी त्वचा पहले से ही मॉइस्चराइज्ड होनी चाहिए और बालों को भी सुखा लेना

9) मेकअप में सबसे पहले तीन खास स्टेप्स का ध्यान रखे, इससे गर्मी में भी आपका मेकअप नहीं पिघलेगा। ये तीन स्टेप्स हैं - सबसे पहले मॉइस्चराइजर, इसके बाद सनस्क्रीन और फिर मेकअप को स्किन से चिपकाए रखने के लिए प्राइमर

10) पूरा मेकअप करने के बाद इसे प्रेस्ड पाउडर से सेट करें। यह मेकअप को जल्दी पिघलने नहीं देगा। चाहें तो आखिर में मेकअप को खराब होने से रोकने वाला फेस स्प्रे भी अप्लाई कर सकती हैं

Web Title: Eid 2019: Simple tips to look stunning and beautiful this festival, summer makeup tips

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे