फेशियल करवाने के बाद ना करें ये काम, हो सकता है स्किन इन्फेक्शन

By मेघना वर्मा | Updated: January 2, 2018 07:14 IST2018-01-01T18:14:17+5:302018-01-02T07:14:10+5:30

फेशियल करवाने से आपकी स्किन की टैनिंग तो हटती ही है इसके अलावा स्किन भी अच्छी रहती है, लेकिन फेशियल करवाने के बाद कुछ चीजों का ध्यान ना दिया जाए तो इसका उल्टा असर पड़ सकता है।

Don't do these things after Facial | फेशियल करवाने के बाद ना करें ये काम, हो सकता है स्किन इन्फेक्शन

फेशियल करवाने के बाद ना करें ये काम, हो सकता है स्किन इन्फेक्शन

किसी पार्टी में जाना हो या कोई फंक्शन हो लड़कियां सबसे पहले पार्लर जाकर फेशियल करवाना चाहती हैं। पार्लर में आपकी स्किन टाइप के हिसाब से कई तरह के फेशियल किए जाते हैं। माना जाता है 30 की उम्र के बाद लड़कीयों को महीने में दो बार तो फेशियल करवाना ही चाहिए। लेकिन अब कम उम्र में भी लड़कियां  फेशियल करवाने लगी हैं। फेशियल करवाने से आपकी स्किन की टैनिंग तो हटती ही है इसके अलावा स्किन भी अच्छी रहती है, लेकिन फेशियल करवाने के बाद कुछ चीजों का ध्यान ना दिया जाए तो इसका उल्टा असर पड़ सकता है। लेडी लुक्स ब्यूटी पार्लर की ओनर रेखा बता रही है कि वो कौन सी चीजें हैं जो आपको फेशियल के बाद बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। 
    

फेशियल करवाने के 4 घंटे तक मुंह ना धोएं

रेखा बताती हैं कि फेशियल करवाने के बाद कम से कम 4 घंटे तक साबुन से भूलकर भी मुंह ना धोएं। अगर चेहरा साफ करना है तो पानी की हल्की छीटें मारकर पोछ लें लेकिन साबुन का इस्तेमाल ना करें।  

कम से कम तीन दिन तक स्क्रब ना करें

फेशियल कराने के बाद कम से कम तीन दिन तक चेहरे पर स्क्रब नहीं करना चाहिए। रेखा बताती हैं कि फेशियल कराने के बात वैसे ही आपकी स्किन साफ और सेंसिटिव हो जाती है जिसके बाद जल्दी स्क्रब करने से चेहरे पर दाने हो सकते हैं या चेहरा छिल सकता है।

धूप में ना जाएं

फेशियल करवाने के तुंरत बाद भूलकर भी धूप में नहीं जाना चाहिए. अगर आपको बाहर जाना बहुत ही जरूरी है तो चेहरे पर कपड़ा लपेटकर जाएं।  

थ्रेडिंग ना करवाएं

फेशियल करवाने के तुरंत बाद थ्रेडिंग नहीं करवानी चाहिए। फेशियल करवाने के बाद स्किन बहुत सॉफ्ट हो जाती है जिससे थ्रेडिंग बनवाते टाइम कट लगने के चांसेज ज्यादा हो जाते हैं। इसलिए अगर आपको थ्रेडिंग और फेशियल दोनों चीजें करवानी हैं तो पहले थ्रेडिंग करवाएं उसके बाद फेशियल।

फेस मास्क ना लगाएं

जब भी फेशियल करवाएं उसके एक हफ्ते तक किसी भी तरह मास्क चेहरे पर ना लगाएं इससे फेशियल ग्लो खत्म हो जाता है। 

वैक्सिंग ना करवाएं

फेशियल करवाने के बाद चेहरे पर कभी वैक्सिंग नहीं करवानी चाहिए। क्योंकि फेशियल करवाने के बाद त्वचा मुलायम हो जाती है जिसके बाद वैक्सिंग करवाने से त्वचा छिल सकती है।

Web Title: Don't do these things after Facial

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे