हर लड़की खुद को खुबसूरत दिखाने के लिए बहुत सारी चीजें अपनाती हैं। कुछ घरेलू नुस्खों से तो कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद से खुद की स्किन को ग्लोइंग दिखाना चाहती हैं। इसी के लिए वो मार्केट में आने वाली बीबी क्रीम और सीसी क्रीम को खरीदती हैं और उसे यूज करती हैं।
अक्सर लड़कियों में बीबी क्रीम और सीसी क्रीम को लेकर कंफ्यूजन भी बनी होती है। बहुत कम लड़कियों को इन दोनों क्रीम्स का अंतर और इन दोनों क्रीम के अलग-अलग रिजल्ट के बारे में पता होता है। कुछ लोग इस कंन्फ्यूजन में गलत क्रीम यूज करती हैं जिसका हर्जाना उनकी स्किन को भुगतना पड़ता है। आइए आपको हम बताते हैं क्या है बीबी और सीसी क्रीम में अंतर और किस स्किन पर कैसे करना चाहिए इसे इस्तेमाल।
सीसी क्रीम
सीसी क्रीम का मतलब होता है कलर करेक्शन या कॉम्प्लेक्शन केयर क्रीम। जैसा की नाम से ही पता चलता है ये क्रीम आपके फेस के पैच को सही करती है। जिनके चेहरे का रंग स्किन से मैच नहीं करता उनके लिए ये क्रीम होती है। सीसी क्रीम का काम होता है कि वो चेहरे की रंगत को एक समान करती है।
सीसी क्रीम चेहरे पर होने वाले रैशेज को भी कम करती है। अगर आप रोज कंसीलर का यूज करती हैं तो इसे फौरन बंद कर दें उससे बेहतर है आप सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें। सीसी क्रीम के टेक्सचर की बात करें तो ये बीबी क्रीम से पतला होता है। जिसकी वजह से चेहर पर रौनक आती है।
बीबी क्रीम
वहीं बीबी क्रीम यानी ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम एक मॉइश्चाइजर की तरह काम करती है। ये क्रीम आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाती है बल्कि आपकी स्किन के ग्लो को भी बरकरार रखती है।
इस क्रीम में त्वचा को अंदरूनी रूप से बहुत फायदा होता है। इसे मेकअप से पहले स्किन पर लगाया जाता है। ये क्रीम आपके सनस्क्रीन, प्राइमर और फाउंडेशन का काम करता है।
BB और CC क्रीम में अंतर
बीबी और सीसी क्रीम दोनों ही एक- दूसरे से बिलकुल अलग होती हैं। सीसी क्रीम आपकी त्वचा को सेमी मैट लुक देती है। बीबी क्रीम मैट के साथ- साथ आपके चेहरे को नमी से भरपूर और चमकदार लुक देने में मदद करती है। वहीं सीसी क्रीम का टेक्सचर बीबी क्रीम की तुलना में हल्का होता है और बीबी क्रीम अच्छे बेस के रूप में काम करती है।
अगर आप हर दिन बीबी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। बीबी क्रीम का रोजाना इस्तेमाल चेहरे को अधिक खूबसूरत बना देता है, लेकिन सीसी क्रीम को रोज लगाना थोड़ा परेशानी पैदा कर सकता है। दोनों ही क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल आपके चेहरे को नुकसान पहुंचाता है।
बीबी और सीसी क्रीम को फाउंडेशन समझ कर उसे इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। दोनों ही क्रीम को को चेहरे के उस जगह इस्तेमाल करना चाहिए जहां चेहरे की रंगत असमान हो। बीबी और सीसी क्रीम के कभी फर्जी प्रोडक्ट्स ना खरीदें ये चेहरे पर नेगेटिव इफेक्ट भी करते हैं।