Christmas 2019: इस क्रिसमस ऐलोवेरा जेल से बने फेस मास्क को जरूर करें ट्राई, पार्टी में चमक उठेगा आपका चेहरा

By मेघना वर्मा | Updated: December 24, 2019 10:38 IST2019-12-24T10:38:40+5:302019-12-24T10:38:40+5:30

इस मास्क से आपके चेहरे पर ऐसा निखार आ जाएगा कि बस थोड़ा सा टचअप करने के बाद आप बेहद खूबसूरत लगने लगेंगी।

Christmas 2019: how to make aloe vera gel special face mask at home to treat pigmentation and scars | Christmas 2019: इस क्रिसमस ऐलोवेरा जेल से बने फेस मास्क को जरूर करें ट्राई, पार्टी में चमक उठेगा आपका चेहरा

Christmas 2019: इस क्रिसमस ऐलोवेरा जेल से बने फेस मास्क को जरूर करें ट्राई, पार्टी में चमक उठेगा आपका चेहरा

Highlightsऐलोवेरा जैल फेस मास्क इस्तेमाल करके चेहरे की झाइंया खत्म हो जाती हैं। इससे आपके चेहरे के सभी दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।

क्रिसमस की तैयारियों लोगों ने शुरू कर दी है। कुछ ने तो अपनी पार्टी के लिए पब या होटल की बुकिंग भी कर ली होगी। क्रिसमस की पार्टी में सभी एकदम फरफेक्ट लुक में दिखना चाहते हैं। आउटफिट से लेकर मेकअप तक बिल्कुल अप टू डेट रहना चाहते होंगे लेकिन ऑफिस या दूसरे कारणों की वजह से आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं होता।

आज हम आपको ऐसी ही एक टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे अपने लिए परफेक्ट फेस मास्क को बना सकते हैं। इस मास्क से आपके चेहरे पर ऐसा निखार आ जाएगा कि बस थोड़ा सा टचअप करने के बाद आप बेहद खूबसूरत लगने लगेंगी। तो चलिए आपको बताते हैं ऐलोवेरा से बने फेस मास्क के फायदे और उसको घर पर बनाने का तरीका।

मास्‍क के लिए सामग्री

एलोवेरा जैल - 1/4 कप
रोजहिप ऑयल - 1 बड़ा चम्मच
लेमन ऑयल - 10 बूंदें

बनाने और लगाने का तरीका

1. एक कटोरी में, एलोवेरा जैल में रोजहिप ऑयल और नींबू आवश्‍यक तेल की कुछ बूंदे मिलाएं। 
2. अब चेहरे को साफ करके इसे अपने चेहरे पर लगा लें। 
3. फिर धीरे से ऊपर की ओर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 


4. झाइयों को दूर करने और स्किन को ग्‍लोइंग बनाने के लिए इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें 
5. आपको कुछ दिन इस्‍तेमाल से ही झाइयों दूर होती नजर आएगी।

ऐलोवेरा जैल फेस मास्क के फायदे

अगर आपके फेस में झाइयां हैं और आप इसे मेकअप से छुपाने की कोशिश करती हैं तो ऐसे में आपको केमिकल इन्फेक्शन होने का खतरा होता है। क्योंकि आपके ब्यूटी प्रोडक्टस में बहुत सारे केमिकल मिले होते हैं। वहीं ऐलोवेरा जैल फेस मास्क इस्तेमाल करके चेहरे की झाइंया खत्म हो जाती हैं। साथ ही इससे आपके चेहरे के सभी दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं।

Web Title: Christmas 2019: how to make aloe vera gel special face mask at home to treat pigmentation and scars

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे