लाइव न्यूज़ :

कान में ऐश्वर्या से दीपिका-कंगना तक सभी ने बिखेरा 'वाइट मैजिक', देखें किसने पहनी किस डिज़ाइनर की वाइट ड्रेस

By गुलनीत कौर | Updated: May 22, 2019 10:52 IST

दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, डायना पेंटी, सोनम कपूर जैसी एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं। अपनी रेड कार्पेट वॉक में इन एक्ट्रेस ने ब्यूटीफुल ऑउटफिट पहनकर दर्शकों का दिल जीता है।

Open in App

कान फिल्म फेस्टिवल और मेट गाला जैसे इंटरनेशनल फिल्म/फैशन इवेंट्स में हमेशा से ही ड्रेस के लिए खास थीम देखने को मिलती है। इस थीमे को दुनिया भर से आए सितारे फॉलो करते हैं और अपनी ड्रेस का बेस्ट वर्जन फैंस के सामने लाते हैं। इन इवेंट्स में आईं बॉलीवुड अदाकाराएं भी इसी कोशिश में लगी रहती हैं कि उनकी ड्रेस सुंदर और हटकर लगे।

इस समय चल रहे कान फिल्म फेस्टिवल में अब तक दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, डायना पेंटी, सोनम कपूर जैसी एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं। अपनी रेड कार्पेट वॉक में इन एक्ट्रेस ने ब्यूटीफुल ऑउटफिट पहनकर दर्शकों का दिल जीता है। ड्रेस के अलावा इनका हेयरस्टाइल और मेकअप लुक भी देखते ही बनता है। मगर क्या आपने इन सभी एक्ट्रेस में एक कॉमन बात नोटिस की है?

दरअसल इवेंट के रेड कार्पेट के लिए इन सभी एक्ट्रेस ने एक ऐसी चीज जरूर की है जो कॉमन होने के साथ ट्रेंड भी सेट कर रही है। ये कॉमन बात है इन एक्ट्रेस का 'वाइट मैजिक'। जी हां, कान फेस्टिवल में सभी एक्ट्रेस ने कम से कम एक बार या फिर एक से अधिक बार भी वाइट कलर का ऑउटफिट कैरी किया है। इन ऑउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

ऐश्वर्या राय ने ब्यूटीफुल वाइट फर वाला गाउन पहना है, दीपिका पादुकोण ने भी कान में अपने पहले दिन पर वाइट ऑउटफिट ही पहना था। इसके बाद कंगना, डायना पेंटी, सोनम कपूर, सभी एक्ट्रेस ने अपने किसी एक दिन के ऑउटफिट के लिए वाइट रंग को जरूर चुना है। चलिए आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं कि किस एक्ट्रेस ने किसी दिन कैसा वाइट ड्रेस पहना और किस डिज़ाइनर ने इस डिज़ाइन किया है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका ने पहले दिन ही रेड कार्पेट के लिए वाइट कलर की ब्यूटीफुल गाउन पहना था। गाउन के ऊपर ब्लैक कलर का बड़ा 'बो' भी बना था। ये ऑउटफिट इंटरनेशनल डिज़ाइनर Dundas ने डिज़ाइन किया है। गाउन के साथ दीपिका ने अधिक हाइट वाला हेयरस्टाइल और आंखों को कैट आईज लुक दिया है। दूसरे दिन दीपिका ने सेक्सी वाइट सूट पेंट स्टाइल पहना था। ये सूट पेंट फॉर्मल ना होकर हॉट लुक दे रहा है।

ऐश्वर्या राय

हुस्न की मल्लिका कहलाने वाली इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने तब लोगों के दिलों की धड़कन को तकरीबन रोक ही दिया जब ये वाइट कलर का फर वाला गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं। यह ऐश्वर्या का कान में दूसरा दिन था। रेड कार्पेट पर आते ही पूरा मीडिया ऐश्वर्या की खूबसूरती को कैमरा में कैद करने के लिए इनके पीछे दौड़ा। 

कंगना रनौत

कंगना ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार वाइट कलर का ऑउटफिट पहना। लगता है जैसे एक्ट्रेस को इस रंग से प्यार ही हो गया है। लॉन्ग ट्रेन वाले गाउन से लेकर शॉर्ट ड्रेस तक कंगना ने वाइट कलर को बड़े ही स्टाइल से कैरी किया है। कंगना का लॉन्ग ट्रेन वाला गाउन इंटरनेशनल डिज़ाइनर Michael Inco की कलेक्शन से है।

प्रियंका चोपड़ा

जब स्टाइल की बात आए तो प्रियंका चोपड़ा को अप हमेशा ही टॉप लिस्ट में पाएंगे। ये एक ऐसी एक्ट्रेस है जो हर स्टाइल और कलर के साथ एक्सपेरिमेंट करती है, वह भी बेहद कांफिडेंस के साथ। कान के दूसरे दिन प्रियंका ने इस वाइट ऑउटफिट को कैरी किया था। इस दिन प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ रेड कार्पेट इवेंट में पहुंची थीं। 

डायना पेंटी

कान के दूसरे दिन डायना ने इस खूबसूरत वाइट ऑउटफिट को कैरी किया। इसदिन डायना को कान फेस्टिवल में ही FICCI द्वारा आयोजित किया गया एक खास इवेंट अटेंड करना था। इस इवेंट के लिए डायना ने अमित अग्रवाल द्वारा डिजाईन किया गया यह ब्यूटीफुल वाइट ऑउटफिट पहना था।

सोनम कपूर

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर कान फिल्म फेस्टिवल में सबसे आखिर में पहुंचीं, मगर उनके स्टाइल और अदाओं में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं थी। फेस्टिवल के दौरान सोनम ने वाइट कोट-सूट ऑउटफिट कैरी किया मगर यह कोई साधारण सूट नहीं था। इसके पीछे लॉन्ग केप लगाकर इसे कस्टम लुक दिया गया। यह ऑउटफिट Ralph and Russo की कलेक्शन का है। 

टॅग्स :कान फिल्म फेस्टिवलऐश्वर्या राय बच्चनदीपिका पादुकोणप्रियंका चोपड़ाकंगना रनौतसोनम कपूर
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीअभिषेक बच्चन से तलाक होने के बाद एश्वर्या राय की तरफ से शादी का प्रपोज़ल आ जाएगा: पाकिस्तान के मुफ्ती का दावा | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीPHOTOS: पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, शेयर कीं तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीसोनम कपूर ने दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, बेबी बंप दिखाते हुए कैप्शन लिखा- 'मदर'

बॉलीवुड चुस्कीऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छुए, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीदुआ की पहली तस्वीर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दिवाली अवसर पर साझा कीं, देखिए

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन