40 की उम्र के बाद भी करें मेकअप लेकिन ध्यान रखें ये 4 बातें
By गुलनीत कौर | Updated: January 20, 2018 15:37 IST2018-01-20T13:09:22+5:302018-01-20T15:37:33+5:30
हमेशा से जिस फाउंडेशन, मॉइस्चराइजर, क्रीम का इस्तेमाल करती आ रही थीं उनमें मौजूद केमिकल स्किन को खराब कर सकते हैं।

40 की उम्र के बाद भी करें मेकअप लेकिन ध्यान रखें ये 4 बातें
एक उम्र के बाद हमारी स्किन हमें यह संकेत देने लगती है कि अब उसे 'केयर' की जरूरत है। खासकर महिलाओं की स्किन पर यह बात अधिक लागू होती है।एक्सपर्ट्स की राय में 40 की उम्र के बाद महिलाओं को अपनी स्किन केयर पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही वे कैसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही हैं, उस पर भी ध्यान देना चाहिए।
हमेशा से जिस फाउंडेशन, मॉइस्चराइजर, क्रीम, बल्शर का इस्तेमाल करती आ रही थीं उसमें उच्च केमिकल की मात्रा उनकी स्किन को खराब कर सकती है। 40 की उम्र के बाद मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं:
अच्छी क्वालिटी का स्किन मॉइस्चराइजर
यूं तो स्किन पर कभी भी मिलावटी या सस्ते क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन फिर भी लोग ऐसा करते हैं। पर 40 की उम्र पार होने के बाद महिलाओं को अपनी स्किन पर सिर्फ और सिर्फ अची क्वालिटी के मॉइस्चराइजर या क्रीम लगाने चाहिए। यह स्किन को 'एजिंग' और झुर्रियों से बचाएगा।
मेकअप से पहले ये लगाएं
जब भी मेकअप करने लगें तो उससे पहले बढ़िया क्वालिटी के प्राइमर के इस्तेमाल से बेस बनाएं। मार्किट में ऐसे प्राइमर और फाउंडेशन उपलब्ध अहिं जो स्किन को नमी देते हैं और उसके नेचुरल कलर को बनाए रखने में मदद करते हैं।
आंखों पर ऐसे प्रोडक्ट लगाएं
नार्मल आई शैडोज छोड़ कर 'मैट' आई शैडोज इस्तेमाल करने चाहिए। लिक्विड की जगह जेल आई लाइनर लगाएं। ये प्रोडक्ट्स आपकी आंखों को सॉफ्ट लुक देंगे ओ कि उम्र के लिहाज से परफेक्ट लगेगा।
लिप लाइनर का इस्तेमाल करें
सीधा लिस्प्तिच्क का इस्तेमाल करने से पहले लिप लाइनर से लिप्स को आउटलाइन करें। उम्र के साथ हमारे लिप्स पतले होते चले जाते हैं इसलिए उन्हें डिफाइन करने के लिए पहले लिप लाइनर का प्रयोग करें। इससे लिप्स बड़े और शेप में दिखेंगे।
फोटो: पिक्स्नियो, पोलकी डॉट पाई
