35 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां, तो रोज एक कप गर्म पानी के साथ पीएं ये चीज

By मेघना वर्मा | Published: December 28, 2019 08:19 AM2019-12-28T08:19:57+5:302019-12-28T08:19:57+5:30

लोग कम समय में ही बूढ़े लगने लगते हैं। उनके लिए चेहरे पर पड़ने वाली झाइयां और रिन्कल्स उन्हें और बूढ़ा दिखाती हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो उम्र से पहले ही बूढ़े लगने लगते हैं।

benefits of green tea in hindi, Green Tea Is Good For Your Skin, | 35 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां, तो रोज एक कप गर्म पानी के साथ पीएं ये चीज

35 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां, तो रोज एक कप गर्म पानी के साथ पीएं ये चीज

Highlightsप्रदूषण और मौसम की वजह से आपकी स्किन भी डल और रूखी हो चुकी होगी। इसके लिए महीने में आप हजारों रुपये पार्लर पर खर्च करते होंगे। 

आज के मौसम और प्रदूषण से स्किन पर काफी प्रभाव पड़ता है। आपने भी इसे महसूस किया होगा। आपकी स्किन भी डल और रूखी हो चुकी होगी। रोज यूवी रेज से आपकी स्किन भी डल हो जाती है। इसके लिए महीने में आप हजारों रुपये पार्लर पर खर्च करते होंगे। 

वहीं लोग कम समय में ही बूढ़े लगने लगते हैं। उनके लिए चेहरे पर पड़ने वाली झाइयां और रिन्कल्स उन्हें और बूढ़ा दिखाती हैं। मगर क्या आप जानते हैं इस चीज का इलाज भी आप अपने आप में ही खोज सकते हैं। जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे ही उपाय जिससे आप अपने चेहरे पर एंटी-एजिंग से छुटकारा मिल सकता है।

एक कप ग्रीन टी

अक्सर लोग ग्रीन टी को अपने हेल्थ और मोटापे से जोड़ते हैं। मगर ग्रीन टी आपके सेहत के साथ आपकी त्वचा पर भी बहुत असर करती है। आपके स्किन के लिए ग्रीन टी किसी वरदान से कम नहीं होती। ये ना सिर्फ आपके चेहरे को दमकता निखार देती है बल्कि आपके चेहरे को साफ भी रखती है।

आइए आपको बताते हैं कि क्यों ग्रीन टी आपके चेहरे के लिए हो सकती है वरदान।

1. चेहरे की झाइयों को करती है दूर

रोज दो कप ग्रीन टी ना सिर्फ आपके बॉडी को फिट रखेगी बल्कि आपके स्किन को भी झाइयों से दूर रखेगी। अगर आपकी स्किन पर समय से पहले ही झाइयां आ गई हैं तो ग्रीन टी आपके चेहरे पर निखार लाती है। साथ ही आपके चेहरे को दमकती है।

2. यूवी रेज से करती है प्रोटेक्ट

रोज धूप और धूल के कारण आपके चेहर पर यूवी किरण भी बुरी तरह प्रभाव करती है। यूवी रेज से आपका चेहरा बहुत ही डल और बुझा हुआ लगता है। ग्रीन टी आपके चेहरे क यूवी रेज से प्रोटेक्ट भी करती है और आपके चेहरे पर ग्लो लाती है।

3. स्किन कैंसर से बचाती है

अमेरिक एकेडमिक ऑफ डर्मोटॉलिजी की रिपोर्ट के अनुसार ग्रीन टी आपको स्किन कैंसर की परेशानी से भी दूर रखती है। ये आपकी स्किन को स्वच्छ और प्योर बनाती है।

4. ऐजिंग और रिंकल्स से बचाती है

बहुत से लोगों के चेहरे पर ऐज से ज्यादा उम्र दिखने लगती है। तो ऐसे में भी आप अपने चेहरे को झाइयों और ऐजिंग से बचाने के लिए ग्रीन टी को जरूर पी सकते हैं।

5. नहीं होता डार्क सर्कल्स

ग्री टी के पैकेट को इस्तेमाल करने के बाद उसे फेंके नहीं। बल्कि जब वो ठंडा हो जाए तो उसे अपने आंखों पर रखें। कुछ  दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपके आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स भी खत्म हो जाएंगे।

Web Title: benefits of green tea in hindi, Green Tea Is Good For Your Skin,

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन