Beauty Tips: इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से आपकी स्किन को हो सकता है भारी नुकसान, संभल कर करें इस्तेमाल

By मेघना वर्मा | Published: January 6, 2020 12:11 PM2020-01-06T12:11:27+5:302020-01-06T12:11:27+5:30

ब्यूटी प्रोडक्ट आपको चेहरे के के सेंसटिव स्किन को टच करके लगाया जाता है। अगर आपने अपने किसी प्रोडक्ट का गलत इस्तेमाल किया तो बहुत हद तक पॉसिबल है कि इसका आपके स्किन पर खराब असर पड़े।

Beauty Tips: beauty products which may cause harm in hindi | Beauty Tips: इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से आपकी स्किन को हो सकता है भारी नुकसान, संभल कर करें इस्तेमाल

Beauty Tips: इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से आपकी स्किन को हो सकता है भारी नुकसान, संभल कर करें इस्तेमाल

Highlightsकई प्राइमर वॉटर बेस्ड होते हैं जो ज्यादातर सिलिकन के बने होते हैं। रूखे होठों को दूर करने के लिए हम पेट्रोलियम जैली लगाते हैं।

मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। आंखों का मेकअप हो या चेहरे का हर लड़की इन्हें करके सुंदर दिखना चाहती है। इसी लिए हजारों रुपये खर्च करके वो अपने लिए बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्टस भी खरीदती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ प्रोडक्ट का गलत इस्तेमाल करने से आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। 

ब्यूटी प्रोडक्ट आपको चेहरे के के सेंसटिव स्किन को टच करके लगाया जाता है। अगर आपने अपने किसी प्रोडक्ट का गलत इस्तेमाल किया तो बहुत हद तक पॉसिबल है कि इसका आपके स्किन पर खराब असर पड़े। सिर्फ यही न हीं आपको एलर्जी होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। 

आज हम आपको यहां ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आपने गलत तरीकों से इस्तेमाल किया या सावधानियां नहीं बरतीं तो आप को ये भारी पड़ सकता है। 

1. प्राइमर्स

बहुत सी लड़कियां शायद नहीं जानती कि प्राइमर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान पहुंचता है। कई प्राइमर वॉटर बेस्ड होते हैं जो ज्यादातर सिलिकन के बने होते हैं। इनसे आपके रोमछिद्र बंद हो सकते हैं। कई बार घंटों तक इसे लगाए रखने से आपके चेहरे पर दाने भी हो सकते हैं। 

2. पेट्रोलियम जैली

खासकर ठंड में हम पेट्रोलियम जेली की इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं। रूखे होठों को दूर करने के लिए हम इसे लगाते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि ज्यादा पेट्रोलियिम जेली स्किन में अब्जॉर्ब नहीं होती साथ ही त्वचा के बाहरी नमी को अंदर भी नहीं जाने देती। इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचता है। 

3. लिक्विड लिप्सटिक

आपने भी कभी ना कभी लिक्विड लिप्सटिक का इस्तेमाल जरूर किया होगा मगर ये आपके होठों को काला  और रूखा कर देता है। इसे छुटाने के लिए सबसे पहले नारियल तेल या मेकअप रिमूवर को इस्तेमाल करें। इसके बाद ही होठों को धुलें और इस पर बाम लगाएं।

4. नेल स्ट्रेंथनर्स

नेल स्ट्रेंथनर्स से आपके नाखून सख्त होते हैं लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से नाखून चटकने लगते हैं। काफी दिनों से नेल हार्डनर का इस्तेमाल कर रही हैं और आपको लगता है कि नाखून के टेक्सचर में बदलाव आ गया है तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें।

5. डीप कंडिशनर

डीप कंडिशनर और हेयर मास्क जैसे हेयर ट्रीटमेंट से आपके बालों का पीएच बैलेंस गड़बड़ा सकता है जिससे आपके हेयर डैमेज हो सकते हैं। इसीलिए इस तरह के ट्रीटमेंट हफ्ते में एक या दो बार ही करने चाहिए।

Web Title: Beauty Tips: beauty products which may cause harm in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Fashionफैशन