'केदारनाथ' एक्ट्रेस सारा अली खान की खूबसूरती के लोग हुए दीवाने, जानें उनके ब्यूटी और फिटनेस सीक्रेट्स
By गुलनीत कौर | Updated: November 13, 2018 15:47 IST2018-11-13T15:47:57+5:302018-11-13T15:47:57+5:30
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सारा पानी का अधिक से अधिक सेवन करती हैं। पानी उनकी बॉडी को अन्दर से हाइड्रेट रखता है और त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाता है।

Sara Ali Khan
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की आखिरकार बॉलीवुड एंट्री हो गई है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ आ रही उनकी फिल्म 'केदारनाथ' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर के आते ही दर्शकों में सारा की एक्टिंग से लेकर उनकी सुंदरता के चर्चे जोर-शोर से हो रहे हैं।
यह एक लव स्टोरी है जिसमें सारा, एक हिन्दू परिवार की लड़की को मुस्लिम परिवार के लड़के सुशांत से प्यार हो जाता है। फिल्म में साल 2013 में आई केदारनाथ की आपदा स्थिति को भी दर्शाया गया है। इस आपदा से जूझते हुए कैसे वे अपने प्यार को पाते हैं, इसमें सफल होते हैं या नहीं, 7 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म में आपको देखने को मिलेगा।
फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने अभूत पसंद किया लेकिन ट्रेलर से भी अच्छी लगी लोगों को सारा की एक्टिंग। सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया कि ट्रेलर में सारा की एक्टिंग सुशांत की एक्टिंग पर भी भारी पड़ रही है। और इसके बाद बात जब सारा की सुंदरता पर आती है तो उसके भी खूब चर्चे हो रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर में अधिक मेकअप ना होते हुए भी सारा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। ट्रेलर में सारा का नो-मेकअप लुक भी सामने आया है। इससे साफ जाहिर होता है कि बिना मेकअप के भी सारा बेहद सुन्दर दिखाई देती हैं। अगर आप सारा जैसी ब्यूटी और फिट बॉडी पाने की इच्छुक हैं तो आइए आपको बताते हैं सारा अली खान के ब्यूटी और फिटनेस सीक्रेट्स।
यह भी पढ़ें: Makeup Tips: प्राइमर, सीरम, फाउंडेशन, कंसीलर, सबसे पहले क्या लगाएं और कैसे?
सारा अली खान की ब्यूटी:
सैफ की नवाबज़ादी सारा को आप जब कभी किसी इवेंट या पार्टी में देखेंगे तो भले ही वो आपको मेकअप लुक में दिखाई दें लेकिन आम दिनों में जब कभी वे मीडिया के कैमरा में कैद होती हैं तो बिना मेकअप के ही दिखती हैं। अधिक मेकअप ना करना और कॉस्मेटिक्स के केमिकल से दूर रहना सारा की खूबसूरती का एक बड़ा कारण है। सारा पूरी कोशिश करती हैं कि वे कम मेकअप करें।
सारा की ब्यूटीफुल स्किन:
- खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सारा पानी का अधिक से अधिक सेवन करती हैं। पानी उनकी बॉडी को अन्दर से हाइड्रेट रखता है और त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाता है
- सारा की दमकती त्वचा का दूसरा कारण है रोजाना का वर्कआउट, जिसे वे कभी भी मिस करना पसंद नहीं करती हैं। वर्कआउट से जो पसीना आता है वो उनके बॉडी के टॉक्सिन को बाहर कर त्वचा को हेल्दी बनाता है
सारा अली खान के फिटनेस सीक्रेट्स:
- अगर आप सारा अली खान की आज से कुछ साल पहले की तस्वीर देखें तो वे उसमें आपको सारा वजनी दिखेंगी। उनकी पूरी बॉडी पर फैट था। इसे दूर करने के लिए सारा ने रोजाना जिम में वर्कआउट किया
- नम्रता पुरोहित सारा अली खाना की फिटनेस ट्रेनर हैं जो उनकी बॉडी की शेप, उनकी डायट और उनके स्टैमिना का पूरा ख्याल रखती हैं
- सारा बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर और मलाइका अरोड़ा के साथ जिम करती हैं
- जिम के अलावा सारा को डांस का काफी शौक है जो उनके लिए वर्कआउट की तरह काम करता है

