हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं बेसन फेस पैक, खिली-खिली नजर आएगी स्किन
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 5, 2022 17:00 IST2022-04-05T16:58:43+5:302022-04-05T17:00:35+5:30
छोटे-छोटे पिम्पल, दाग-धब्बे हटाने के लिए बेसन में खीरा का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने पर गुनगुने पानी से इसे निकालें।

हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं बेसन फेस पैक, खिली-खिली नजर आएगी स्किन
Skin Care Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपनी त्वचा का ख्याल रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। मगर आप बेसन के इस्तेमाल से अपनी स्किन का खास ख्याल रख सकती हैं। यही नहीं, बेसन की खासियत तो ये है कि इससे आप हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा घर पर ही पा सकती हैं। आप अपनी स्किन टाइप के मुताबिक बेसन से फेस पैक बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं।
ड्राई स्किन
बहुत कम लोग जानते हैं कि बेसन ड्राई स्किन के लिए सबसे उत्तम सौंदर्य वर्धक उत्पाद है। ड्राई स्किन वाले बेसन में मलाई या दूध, शहद और जरा-सी हल्दी मिलाकर एक पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर केवल 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और सूखने के बाद नार्मल पानी से धो लें। सप्ताह में 3 बार इस फेस पैक को लगाने से ड्राई स्किन में नमी आएगी, ग्लो बढ़ेगा और पिम्पल-धब्बों जैसी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा।
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन के कारण होने वाली तमान स्किन प्रॉब्लम को हल करने का रामबाण नुस्खा है बेसन का फेस पैक। बेसन में केवल गुलाब जल मिलाकर इसे चेहरे और गर्दन के आसपास लगाएं। सूखने पर धो लें। स्किन पर बनने वाला अनावश्यक तेल निकल जायेगा और त्वचा ग्लो करने लगेगी।
ब्लेमिश स्किन के लिए
कुछ लोगों के चेहरे पर कई तरह के छोटे-छोटे पिम्पल, दाग-धब्बे होते हैं जो चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ते हैं। इन्हें हटाने के लिए बेसन में खीरा का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। पैक सूखने पर गुनगुने पानी से इसे निकालें। इस पैक को एक सप्ताह तक रोजाना लगाएं और फिर फर्क महसूस होने पर एक दिन का अंतर पर लगाना शुरू कर दें। एक महीने में चेहरे की हर परेशानी से छुटकारा मिलेगा।