ऑलिव ऑयल के ये 10 प्रयोग बदल देंगे पर्सनालिटी, एक ही सप्ताह में मिलेगा रिजल्ट

By गुलनीत कौर | Updated: April 12, 2018 10:38 IST2018-04-12T10:38:49+5:302018-04-12T10:38:49+5:30

अगर शेविंग क्रीम अचानक खत्म हो गई है तो परेशान ना हों। चेहरे पर जैतून का तेल लगाएं और फिर उसके ऊपर ब्लेड का इस्तेमाल करें।

Amazing 10 uses and benefits of Olive Oil in hindi | ऑलिव ऑयल के ये 10 प्रयोग बदल देंगे पर्सनालिटी, एक ही सप्ताह में मिलेगा रिजल्ट

ऑलिव ऑयल के ये 10 प्रयोग बदल देंगे पर्सनालिटी, एक ही सप्ताह में मिलेगा रिजल्ट

ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल वर्षों से ही भारतीय रसोइयों में इस्तेमाल होता आ रहा है। पहले के जमाने में लोग घर पर सब्जियां बनाने के लिए सरसों से अधिक  जैतून के तेल का इस्तेमाल करते थे लेकिन समय के साथ लोगों ने सरसों के तेल को अधिक अपनाया। जैतून के कोल्ड-प्रेस्ड तेल होता है जिसका स्वाद और गंध दोनों ही अच्छे होते हैं। ना केवल स्वास्थ्य के लिए, सुंदरता पाने में भी सहायक है यह तेल। आइए आपको जैतून के तेल के 10 ऐसे प्रयोग बताते हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपनी पर्सनालिटी को निखार सकें:

1. शैम्पू से 10 मिनट पहले: जैतून के तेल को थोड़ा गर्म करके शैम्पू करने से ठीक पहले स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें। 10 से 20 मिनट के बाद बालों को शैम्पू कर लें। सप्ताह में 2 बार भी इस प्रयोग को करने से बाल सॉफ्ट बनते हैं, उनमें शाइन आती है और बालों की ग्रोथ भी होती है।

2. लिप स्क्रब: फटे या सूखे होंठों में वापस नमी लाने के लिए जैतून का तेल इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए एक चम्मच जैतून के तेल में थोड़ी चीनी और नींबू मिलाएं। इस तेल से होंठों पर 2 से मिनट मसाज करें और फिर छोड़ दें। यह प्रयोग रात सोने से पहले और सुबह उठने के बाद दो बारे करें, होंठ सॉफ्ट भी बनेंगे और नेचुरल पिंक कलर भी पाएंगे।

3. मेकअप हटाने के लिए: आंखों का मेकअप हटाने के लिए केमिकल युक्त कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने की बजाय जैतून के तेल का इस्तेमाल करें। मेकअप हटाने के लिए आंखों पर थोड़ा जैतून का तेल लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी में कॉटन का कपड़ा डुबोकर उससे आंखें पोंछें।

यह भी पढ़ें: एक रात में गायब करें पिम्पल, चुनें 7 में से कोई भी एक तरीका

4. बालों में शाइन के लिए: अगर बाल रूखे, बेजान लगते हैं तो जैतून का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। इसके लिए पूरे बालों में तेल लगाने की भी आवश्यक्ता नहीं है। केवल बालों के ऊपर और आखिर में इस तेल को लगाएं, फिर शैम्पू कर लें। सप्ताह में 3 से 4 बार ऐसा करें, बालों की शाइन लौट आएगी।

5. एंटी-बैक्टीरियल बाम: बॉडी में कहीं भी रूखी त्वचा हो तो उसे ठीक करने के लिए घर पर ही जैतून के तेल से बाम बनाएं। इसके गुण से त्वचा मुलायन हो जाएगी। इस तेल में लावेंदर या टी-ट्री ऑइल भी मिला सकते हैं।

6. शेविंग क्रीम: अगर शेविंग क्रीम अचानक खत्म हो गई है तो परेशान ना हों। चेहरे पर जैतून का तेल लगाएं और फिर उसके ऊपर ब्लेड का इस्तेमाल करें। 

7. ईयर-वैक्स: कानों की मैल निकालने के लिए जीतों के तेल की कुछ बूंदें कान में डालें और सो जाएं। 3 से 4 रात ऐसा करें, कानों की जमी हुई मैल सॉफ्ट हो जाएगी और फिर आसानी से इसे बाहर निकाला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जल्दी गोरा होने के लिए ऐसे करें दूध का इस्तेमाल

8. लंबे नाखूनों के लिए: अगर आपको लंबे और मजबूत नाखून चाहिए तो दिन में 2 से 3 बार नाखूनों और उसके आसपास की स्किन पर जैतून का तेल लगाएं। नाखूनों के पास की इस स्किन को अगर थोड़ा पीछे करते हुए तेल लगायेंगे तो अधिक फायदा होगा। इससे नाखूनों को बढ़ने में मदद मिलेगी।

9. फटी एड़ियों के लिए: एड़ियों के फटने पर हम मार्केट से महंगी क्रीम लाकर उसका इस्तेमाल करते हैं, इसके बजाय घर की रसोई में ही रखा जैतून का तेल इस्तेमाल करें। इस टेक को फटी एड़ियों परा लगाएं, कुछ देर के लिए लगा रहने दें और फिर साफ कर लें। यह तेल एड़ियों को नमी देकर, यहां की स्किन को ठीक करेगा। 

10. मेकअप ब्रश साफ करे: जैतून के तेल से हम आसानी से मेकअप ब्रश को साफ कर सकते हैं। बार बार इस्तेमाल होने से मेकअप ब्रश कई बार आसानी से साफ नहीं हो पाते हैं, ऐसे में साबुन के अलावा इन्हें साफ करते हुए जैतून के तेल का भी इस्तेमाल करें। 

Web Title: Amazing 10 uses and benefits of Olive Oil in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे