फैशन से जुड़ी आपकी ये 7 बड़ी गलतियां आपको दिखाती हैं बूढ़ा, फौरन बदल डालिए ये आदतें

By मेघना वर्मा | Published: February 17, 2020 09:52 AM2020-02-17T09:52:57+5:302020-02-17T09:52:57+5:30

समय के साथ हर इंसान की उम्र बढ़ती है लेकिन अगर आप अपने लुक पर खास ध्यान नहीं देंगी तो आप समय से पहले ही बूढ़ी लगने लगेंगी।

7 Fashion Mistakes making you look older, style mistakes that make you look older | फैशन से जुड़ी आपकी ये 7 बड़ी गलतियां आपको दिखाती हैं बूढ़ा, फौरन बदल डालिए ये आदतें

फैशन से जुड़ी आपकी ये 7 बड़ी गलतियां आपको दिखाती हैं बूढ़ा, फौरन बदल डालिए ये आदतें

Highlightsआजकल ग्रे हेयर होना कॉमन है। आपके रीडिंग ग्लासेस का भी असर आपके लुक पर पड़ता है।

अक्सर आपने ये महसूस किया होगा कि आप समय से पहले ही बूढ़ीं लगने लगी हैं। कभी किसी पार्टी या ऑफिस मीटिंग में आपको इस बात का एहसास हुआ होगा कि आप बाकी की लड़कियों से कुछ ज्यादा उम्र की दिखाई दे रही हैं। भले ही आपकी उम्र उन सबमें छोटी हो मगर आपकी फैशन सेंस की कुछ आदतें आपके लुक को और बूढ़ा बना देती हैं। 

समय के साथ हर इंसान की उम्र बढ़ती है लेकिन अगर आप अपने लुक पर खास ध्यान नहीं देंगी तो आप समय से पहले ही बूढ़ी लगने लगेंगी। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं। जिन्हें इस्तेमाल करना आपके लिए जरूरी है। जिन्हें यूज करके आप खुद को बूढ़ा दिखाने से रोक सकती हैं। 

आप भी जानिए कौन सी हैं वो आदतें और आज ही कीजिए इनमें बदलाव-

1. गलत पहनती हैं ब्रा

वैसे तो इस बात पर अक्सर ही सर्वे हो चुका है कि ज्यादातर महिलाओं को अपने ब्रेस्ट का साइज का सही अंदाजा नहीं होता। इसीलिए वो गलत साइज की ब्रा का सेलेक्शन करती हैं। आप भी ध्यान दें कहीं आप भी इस लिस्ट में तो नहीं है। इसके साथ ही आपको अपनी बॉडी टोनिंग के हिसाब से ये पता होना चाहिए कि आप किस स्टाइल की और कौन सी ब्रा पहनें। कभी खुद के लिए समय निकालिए और ब्रा स्टोर पर जाकर कंसल्ट कीजिए।

2. फंकी ज्वैलरीज की हैं शौकीन

आपको इस बात को समझना होगा कि फंकी ज्वैलरीज आपको कुछ ज्यादा ही आउट ऑप डेट दिखा रहे हैं। चंकी पीस को हाथ में पहनना या गले में पहने से आप बच्चों जैसे लगेंगी। इसे पहनने से एक बात और भी होगी कि आपकी पर्सनैलिटी को कोई सीरियस नहीं लेगा। इसलिए अपने लिए एलिगेंट और सिंपल सी ज्वैलरी खरीदें जो आपको सूट करें।

3. ज्वैलरी का गलत सेलेक्शन

खुद के लिए ज्वैलरी खरीदते समय अपनी बॉडी टाइप और अपनी पर्सनैलिटी का ध्यान दें। कोशिश करें कि बहुत ज्यादा हैवी कुछ ना खऱीदें। जितना सिंपल आप रहेंगी उतनी खूबसूरत दिखाई देंगी। साथ ही आपकी पर्सनैलिटी को सूट करे वैसे ही ज्वैलरी पहनें।

4. हील्स की गलत च्वॉइज

जितने कैजुअल शूज आप पहनेंगे उतना ही आप ओल्डर लगेंगे। फैशन एक्सपर्ट्स की मानें तो खुद के फुटवियर के साथ एक्पेरिमेंट जरूर करें लेकिन जूतें ज्यादा कैजुअल तभी पहनें जब उसकी जरूरत हो। वरना आप खुद में ही बूढ़ा फील करने लगेंगी।

5. फ्लोरल से लगाव

आपका बहुत ज्यादा फ्लोरल से लगाव भी आपके लुक को बूढ़ा  दिखाता है। सिंपल और प्लेन ड्रेस पहनने से ना सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी में चेंज आएगा और बल्कि आप बेहद खूबसूरत और शांत भी दिखाई देंगी। तो फ्लोरल को अपने वॉर्डरोब से बाहर कीजिए और सिंपल सोबर ड्रेस को इन। 

6. गलत रीडिंग ग्लासेस

आपके रीडिंग ग्लासेस का भी असर आपके लुक पर पड़ता है। अगर आप चश्मा खरीदने जा रहे हैं तो ऐसे चश्में खरीदें जिन्हें देखकर बड़े-बुजुर्गों वाली फीलिंग ना आती हो। ट्रेंड के हिसाब से कैट आई या फ्लोरल प्रिंट के ग्लासेस लें। बिना फ्रेम के फ्रेम लेस चश्मा आपके लुक को ओल्डर दिखाएगा।

7. गलत हेयर स्टाइल

आजकल ग्रे हेयर होना कॉमन है। समय के साथ ही आपके बाल भी सफेद हो गए होंगे। जरूरी नहीं कि आप हर महीने बालों की रंगाई-पुताई ही कराएं मगर ऐसा भी ना हों कि आप ग्रे हेयर को बस यूं ही बांध कर बाहर चली जाएं। ग्रे हेयर को संभालना और संवारना उतना ही जरूरी है जितना काले बालों को। इसलिए सफेद बालों को भी मेंटेन करके रखिए ये आपके लुक को खूबसूरत बनाएंगे।

Web Title: 7 Fashion Mistakes making you look older, style mistakes that make you look older

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे