लाइव न्यूज़ :

ऐश्वर्या राय ने लहंगे में करवाया हॉट फोटोशूट, लहंगा पहनते वक्त ना करें ये 5 बड़ी गलतियां-वरना होगा पछतावा

By मेघना वर्मा | Updated: August 31, 2019 13:55 IST

लहंगा सही मिल गया तो ये जरूरी नहीं की उसके साथ खूब सारी हैवी ज्वेलरी ही पहना जाए। कोशिश करें लहंगे के साथ कम ज्वेलरी कैरी करें यह आपके लुक को निखारेगा।

Open in App
ठळक मुद्देऐश्वर्या राय ने हाल ही में एक मैग्जीन के लिए फोटो शूट करवाया है।आप भी फेस्टिव सीजन लहंगा पहनना चाहती हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय बच्चन की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन न्यूड कलर के लहंगे में स्टनिंग लग रही हैं। ऐश्वर्या के फैन क्लब ने भी इन फोटोज को शेयर किया है। बताया जा रहा है कि एक नामी मैग्जीन के लिए एक्ट्रेस ने यह फोटो शूट करवाया है। सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड स्टार्स इससे पहले लहंगे में फोटोशूट करा चुकी हैं। आप भी अगर एक्ट्रेसेस की तरह लहंगे में गॉर्जियस लगना चाहती हैं तो आपको भी कुछ छोटी-मोटी चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।

जल्द ही फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। इसके बाद आने वाला है शादियों का सीजन। जिसमें आज कल महिलाएं साड़ियां कम और लहंगों को ज्यादा तवज्जों देती हैं। मगर अक्सर करके महिलाओं को लहंगे में उनका लुक पसंद नहीं आता। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो आप भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह लहंगे में बेहद खूबसूरत लग सकती हैं। 

आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ही टिप्स देने जा रहे हैं जिसे इस्तेमाल करके आप अपने लिए ना सिर्फ परफेक्ट लहंगा चुन सकती हैं बल्कि उसमें परफेक्ट भी लग सकती हैं। 

1. सही लाइनिंग ना चुनना पड़ सकता है भारी

कभी भी अपने लिए लहंगा खरीदने जाएं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि अपने बॉडी के हिसाब से लहंगा चुनें। लाइनिंग का फैब्रिक और कलर आपके आउटफिट के लिए बहुत जरूरी है। कोशिश करें की ऐसा लहंगा चुनें जिसमें खुद लहंगे के कलर से ज्यादा डार्क उसकी लाइनिंग हो।

2. सिर से पैर तक मैचिंग की ना करें गलती

अब वो जमाने लद गए जब औरते सिर से पांव तक मैचिंग मिला कर पहना करती थीं। आज तो जमाना कॉन्ट्रॉस कपड़ो का हैं। आप भी कोशिश करें कि अपने लहंगे का पूरा मैच ना मिलाएं। सिर्फ कॉन्ट्रास्ट में ही उसे खरीदें। साथ ही उसके साथ सैंडिल और ज्वेलरी भी कॉन्ट्रास्ट में खरीदें। 

3. खुद को पूरा ढकना नहीं है सही

अगर आप लंहगा पहने जा रही हैं तो इस बात का खास ध्यान दें कि खुद को पूरा ऊपर से नीचे तक ढ़क ना लें। इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाएगा। अपने को पूरा ढ़क कर आप लहंगे का लुक भी खराब कर बैठेंगी।

4. ज्यादा कढ़ाई होना भी नहीं ठीक

आज कल के समय में भरे-भरे लहंगे मतलब भरी कढ़ाई के लहंगे का जमाना भी नहीं रहा। महिलाएं सिंपल से लहंगे पहनकर सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं। आप भी ऐसा ही करें। कोशिश करें कि उस लहंगे को खुद के लिए चुनें जिसमें बहुत ज्यादा कढ़ाई ना हो।

5. खूब सारी ज्वेलरी पहनने की ना करें गलती 

अब लहंगा सही मिल गया तो ये जरूरी नहीं की उसके साथ खूब सारी हैवी ज्वेलरी ही पहना जाए। कोशिश करें लहंगे के साथ कम ज्वेलरी कैरी करें यह आपके लुक को निखारेगा और सारा अट्रैक्शन आप पर और आपके लहंगे पर ही रहेगा।

टॅग्स :ऐश्वर्या राय बच्चनफैशन
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीअभिषेक बच्चन से तलाक होने के बाद एश्वर्या राय की तरफ से शादी का प्रपोज़ल आ जाएगा: पाकिस्तान के मुफ्ती का दावा | VIDEO

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

बॉलीवुड चुस्कीPHOTOS: पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन, शेयर कीं तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छुए, वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीआखिर क्यों मुकदमा दायर कर रहे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन?

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन