घर बैठे कर सकते हैं पढ़ाई, छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल ‘पढ़ई तुंहर दुआर’

By भाषा | Updated: April 10, 2020 18:01 IST2020-04-10T18:01:41+5:302020-04-10T18:01:41+5:30

लॉकडाउन के दौरान घर बैठे छात्रों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। जिसका नाम है ‘पढ़ई तुंहर दुआर’।

You can study during lockdown Chhattisgarh government started online portal 'Padhai Tuhar Duar' | घर बैठे कर सकते हैं पढ़ाई, छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल ‘पढ़ई तुंहर दुआर’

छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ (File photo)

Highlights छत्तीसगढ़ सरकार ने बंद के दौरान स्कूली बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ने के लिए ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ पोर्टल का शुभारंभ किया है। बच्चों की निरंतर पढ़ाई में यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी साबित होगा।

रायपुरःछत्तीसगढ़ सरकार ने बंद के दौरान स्कूली बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ने के लिए ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ पोर्टल का शुभारंभ किया है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूली बच्चों को घर पर ही रहकर पढ़ने के लिए देश के सबसे बड़े ऑनलाइन पोर्टल में से एक ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ का आज अपने निवास कार्यालय में शुभारंभ किया। इस पोर्टल के जरिए लाखों छात्र बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। 

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि बंद के साथ ही आने वाले समय में बच्चों की निरंतर पढ़ाई में यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी साबित होगा। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये किए गए बंद के कारण स्कूल लंबे समय से बंद हैं।

इस कारण यह आवश्यक हो गया है कि घरों में रहकर ही बच्चों को पढ़ने-लिखने और सीखने का अवसर प्रदान किया जाये, इसके तहत छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के हित में पढ़ई तुंहर दुआर ई-प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे अब छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई ई-प्रक्रिया के तहत सीखना जारी रख सकेंगे और आगे की पढ़ाई के लिये पूरी तरह से तैयार रहेंगे।

Web Title: You can study during lockdown Chhattisgarh government started online portal 'Padhai Tuhar Duar'

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे