कोलकाता: 10वीं की परीक्षा पेपर लीक मामले में सीएम ममता बनर्जी ने दिए जांच के आदेश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 22, 2018 19:00 IST2018-03-22T19:00:58+5:302018-03-22T19:00:58+5:30

बोर्ड अध्यक्ष कल्याणमॉय गांगुली ने मामले में कहा 'असलियत में यह केवल 2017 के मॉडल लाइफ साइंस प्रश्न पत्र फोटो थी और यह आज के प्रश्न-पत्र से बिलकुल भी मेल नहीं खाती।

West Bengal: WBBSE Class X life science paper leak, CM Mamata banerjee orders to probe | कोलकाता: 10वीं की परीक्षा पेपर लीक मामले में सीएम ममता बनर्जी ने दिए जांच के आदेश

कोलकाता: 10वीं की परीक्षा पेपर लीक मामले में सीएम ममता बनर्जी ने दिए जांच के आदेश

कोलकत्ता, 22 मार्च: पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 10वीं कक्षा के माध्यमिक लाइफ साइंस के प्रश्न पत्र के वितरण को लेकर पुलिस को जांच का आदेश दिया है। मध्यमीक लाइफ साइंस प्रश्नपत्र पर सोशल मीडिया पर परीक्षा से पहले देखा गया था।बोर्ड अध्यक्ष कल्याणमॉय गांगुली ने मामले में कहा 'असलियत में यह केवल 2017 के मॉडल लाइफ साइंस प्रश्न पत्र फोटो थी और यह आज के प्रश्न-पत्र से बिलकुल भी मेल नहीं खाती। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गांगुली ने कहा, 'किसी ने 2017 से मेल खाता हुआ मॉडल प्रश्नपत्र से 2018  वाले मॉडल पेपर को बदल दिया था। उन्होंने आगे बताया कि 'आज की परीक्षा बिना किसी रुकावट के पूरे राज्य में अच्छे से संपन्न हुई है। 

उन्होंने बताया की मामले की जानकारी वह पुलिस और साइबर डिपार्टमेंट को दे चुकें हैं। बात दें कि बीते वर्ष भी भौतिकी विज्ञान का प्रश्न पत्र व्हाटऐप पर लीक हुआ था। पश्चिम बंगाल बोर्ड की परीक्षा हर साल फरवरी और मार्च के महीने में होती है। अभी बीते दिनों दिल्ली में सीबीएसई की 12वीं कक्षा के अकाउंटेंसी के प्रश्न पत्र के लीक होने की शिकायतें मिलीं थी जिसके बाद जांच का आदेश दिया गया है। हालांकि, बोर्ड ने प्रश्न पत्र लीक होने से इंकार किया। 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सुबह ट्वीट किया, '12वीं कक्षा के सीबीएसई के अकाउंटेंसी के प्रश्न पत्र के लीक होने के बारे में शिकायतें मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों से मामले की जांच करने और सीबीएसई में इस बारे में शिकायत दर्ज कराने को कहा है।'

Web Title: West Bengal: WBBSE Class X life science paper leak, CM Mamata banerjee orders to probe

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे