WBCHSE CLASS 12TH RESULT 2019: जल्द घोषित होंगे पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12 वीं के नतीजे, wbresults.nic.in पर करें चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 19, 2019 16:47 IST2019-05-19T16:47:23+5:302019-05-19T16:47:23+5:30
WBCHSE CLASS 12TH RESULT 2019: परीक्षार्थियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखने की सलाह दी गई है. इस साल 8 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.

WBCHSE 12th board result जल्द घोषित होंगे
पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की थी.
परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जारी किया जाएगा.
परीक्षार्थी एग्जाम को लेकर और किसी भी तरह के अपडेट को लेकर वेबसाइट पर जा सकते हैं.
बीते साल परिणाम 8 जून को घोषित किया गया था लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि बिना किसी देरी के मई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
WBCHSE CLASS 12TH RESULT 2019: कैसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
- 'CLASS 12TH RESULT' के टैब पर क्लिक करें.
- अपना रौल नंबर डालें.
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
- डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें.
इस साल परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण बोर्ड ने एग्जाम केन्द्रों को बढ़ाया था. अनुमान के मुताबिक इस साल 8 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा.
परीक्षार्थियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखने की सलाह दी गई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि लोक सभा चुनाव के कारण इस बार भी रिजल्ट में देरी हो सकती है लेकिन बोर्ड ने ऐसे किसी भी प्रकार के अनुमान को खारिज तो नहीं किया है लेकिन पुष्टि भी नहीं की है.