UP TET परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी होने के साथ ही आपत्तियों की बाढ़, ये हैं विवादित सवाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2018 15:32 IST2018-11-24T15:32:20+5:302018-11-24T15:32:20+5:30

UPTET answer key 2018: 18 नवंबर को हुई इस परीक्षा में पूछे गए एक दर्जन से अधिक प्रश्नों के उत्तर पर प्रतियोगी छात्रों ने आपत्ति की है। प्रतियोगियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर में साक्ष्य सहित आपत्ति दर्ज कराना शुरू कर दिया है।

UPTET: thousands of objections came after releasing of answer key of TET question paper | UP TET परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी होने के साथ ही आपत्तियों की बाढ़, ये हैं विवादित सवाल

UP TET परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी होने के साथ ही आपत्तियों की बाढ़, ये हैं विवादित सवाल

शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की उत्तर कुंजी गुरुवार को जारी कर दी गई। 18 नवंबर को हुई इस परीक्षा में पूछे गए एक दर्जन से अधिक प्रश्नों के उत्तर पर प्रतियोगी छात्रों ने आपत्ति की है। प्रतियोगियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर में साक्ष्य सहित आपत्ति दर्ज कराना शुरू कर दिया है। टीईटी 2018 के प्रश्नों पर चार हजार आपत्तियां हुई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से गुरुवार की सुबह 9 बजे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के प्रश्नपत्र के चारों सेट की उत्तरमाला वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।

शुक्रवार की शाम छह बजे तक 33 घंटे में ई-मेल से ऑनलाइन चार हजार आपत्तियां दर्ज कराई गई। आपत्तियां लेने के लिए समय नहीं बढ़ाया गया।

समावेशी कक्षा में किस प्रकार के छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं?  

इस प्रश्न का उत्तर आयोग ने केवल विशिष्ट छात्र दिया है जबकि प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि इसका उत्तर सामान्य और विशिष्ट छात्र होगा।

निम्न में से कौन सा संवेग का तत्व नहीं है? 

इस प्रश्न का उत्तर आयोग ने संवेदी माना है जबकि प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उत्तर संवेदी नहीं बल्कि दैहिक होगा।

इसी प्रश्नपत्र में पूछे गए एक सवाल को छात्रों ने सिलेबस के बाहर का बताया है. वर्तमान में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन हैं ? छात्रों के अनुसार टीईटी के पाठ्यक्रम में करेंट अफेयर  शामिल नहीं है, जबकि यह प्रश्न करेंट अफेयर से संबंधित है।  

साढ़े तीन हजार से अधिक आपत्तियां प्राथमिक स्तर की परीक्षा को लेकर हैं। मनोविज्ञान, हिन्दी, संस्कृत और पर्यावरण विषयों से तकरीबन एक दर्जन प्रश्नों पर सर्वाधिक आपत्तियां मिली है। उच्च प्राथमिक स्तर के प्रश्नों पर 200 से 400 आपत्तियां आई हैं।18 नवंबर को हुई प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1170786 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 612930 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से तकरीबन 94 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 29 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा। समिति की रिपोर्ट पर उत्तरमाला को अपडेट करते हुए 30 नवंबर को फिर से वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। संशोधित उत्तरमाला पर किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। उसके आधार पर 8 दिसंबर को परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

English summary :
UP Teacher Eligibility Test (UPTET) answer key 2018: Many objections raised by aspirants after the release of UPTET answer key 2018.


Web Title: UPTET: thousands of objections came after releasing of answer key of TET question paper

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे