UPTET Result 2018: कल जारी हो सकता है UPTET के उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा के परिणाम
By मेघना वर्मा | Updated: December 11, 2018 10:43 IST2018-12-11T09:38:49+5:302018-12-11T10:43:06+5:30
UPTET की परीक्षा 18 नवंबर को कई शहरों में आयोजित की गई थीं। दो शिफ्टों में होने वाली ईस परीक्षा में 17 लाख 83 हजार 716 लोगों ने भाग लिया था।

UPTET Result 2018: कल जारी हो सकता है UPTET के उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा के परिणाम
उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की यूपीटीईटी में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के परिणाम के रिजल्ट कल जारी हो सकते हैं। जिन आवेदकों ने इसके एग्जाम दिए हैं वो अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
आपको बता दें यूपीटीईटी की प्राथमिक स्तर की परीक्षा के परिणाम 5 दिसंबर को जारी किए गए थे। इस परीक्षा में तीन लाख 66 हजार 285 अभ्यार्थियों को सफलता मिली है। UPTET की परीक्षा 18 नवंबर को कई शहरों में आयोजित की गई थीं। दो शिफ्टों में होने वाली ईस परीक्षा में 17 लाख 83 हजार 716 लोगों ने भाग लिया था। मगर 16 लाख 73 हजार 126 लोग ही शामिल हो पाए थे।
ऐसे कर सकेंगे अपना रिजल्ट चेक
1. जिन उम्मीदवारों ने UPTET की परीक्षा दी है वह सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
2. अब Click Here for UPTET-2018 Result पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Uptet Upper Primary Level Result पर क्लिक करें।
4. जरूरी जानकारी भरकर अपने परिणाम पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।