यूपी TET 2018: फीस जमा करने की डेट बढ़ी आगे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले तुरंत पढ़ें ये खबर

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 9, 2018 10:36 AM2018-10-09T10:36:38+5:302018-10-09T10:54:36+5:30

UPTET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2018 Online Registration Update: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अंतिम रूप से जमा करने से पहले घोषणापत्र भरना होगा जिसमें त्रुटि संशोधन का अवसर नहीं देने संबंधी सहमति देनी है। अभ्यर्थी अपनी फीस इस यूआरएल पर जाकर जमा करते हैं। Upbasiceduboard.gov.in

UPTET 2018 Online Registration fee date postpone, apply here at Upbasiceduboard.gov.in | यूपी TET 2018: फीस जमा करने की डेट बढ़ी आगे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले तुरंत पढ़ें ये खबर

UPTET 2018 Online Registration update

लखनऊ,  9 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले उन अभ्यर्थ‌ियों के एक बड़ी राहत खबर है, जो लास्ट डेट पर अपनी फीस जमा नहीं कर पाए थे। उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद ने छात्रों की सर्वर संबंधी समस्या का संज्ञान लेते हुए अब फीस जमा करने की अंतिम तारीख को 5 अक्टूबर से बढ़ाकर मंगलवार (9 अक्टूबर) तक कर दी है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले ही शेड्यूल जारी कर के UPTET की रजिस्ट्रेशन डेट, एडमिट कार्ड, एग्जाम और रिजल्ट की तारीख निर्धारित कर दी थी। लेकिन सर्वर में परेशानी के चलते अब रज‌िस्ट्रेशन प्रकिया में फीस जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

पहले जारी शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तक तय की गई थी और शुल्क पांच अक्टूबर तक स्वीकार थे। लेकिन अंतिम डेट निकल जाने के बाद भी कई छात्रों की फीस नहीं जमा पाई। ऐसे में अभ्यर्थ‌ियों ने सर्वर ठीक ना होने के शिकायत की थी।

इसी वजह से फीस जमा करने की तारीख आगे बढ़ाकर 9 अक्टूबर तक कर दी गई है। इस बार चार नवंबर को प्रस्तावित TET-18 में कई अहम बदलाव हुए हैं। एनसीटीई की अधिसूचना के मुताबिक, प्राथमिक स्तर की परीक्षा में बीएड डिग्रीधारियों को अवसर दिया गया है।

टीईटी की की परीक्षा 4 नवंबर को आयोजित होनी है। अभ्यर्थी अपनी फीस इस यूआरएल पर जाकर जमा करते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अंतिम रूप से जमा करने से पहले घोषणापत्र भरना होगा जिसमें त्रुटि संशोधन का अवसर नहीं देने संबंधी सहमति देनी है।

English summary :
यूपी TET 2018: Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test (TET) 2018 is announced news for those who are registering online for online who did not deposit their fees on last date. Taking cognizance of the problems related to the students' problems, the Uttar Pradesh Government Basic Education Council has now increased the last date for submission of fees from October 5 to Tuesday (October 9).


Web Title: UPTET 2018 Online Registration fee date postpone, apply here at Upbasiceduboard.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे