UPSC IES Results 2020: जेएनयू के छात्रों ने मचाया धमाल, यूपीएससी की आईईएस परीक्षा में 18 सीटों पर JNU का परचम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 13, 2020 13:15 IST2020-01-13T13:15:14+5:302020-01-13T13:15:14+5:30
UPSC IES final result 2019 declared: आईईएस परीक्षा में सिर्फ 32 सीटें ही होती हैं।

यूपीएससी की आईईएस परीक्षा में जेएनयू के छात्रों 18 सीटों पर परचम लहराया है. (फाइल फोटो)
UPSC IES/ISS final result में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों के धमाल मचा दिया है। यूपीएससी द्वारा आयोजित आईईएस की परीक्षा में कुल 32 सीटें होती हैं जिनमें जेएनयू के 18 छात्र सफल हुए हैं। हाल में जेएनयू फीस बढ़ोत्तरी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के लिए सुर्खियों में हैं।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (IES) परीक्षा 2019 को 10 जनवरी को जारी किया था। आईईएस परीक्षा में सिर्फ 32 सीटें ही होती हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वर्ग लगातार जेएनयू को बंद करने की मांग कर रहा है। हालांकि खुद मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़े कुछ अलग तस्वीर पेश करती है। एचआरडी मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंग में जेएनयू 7वें नंबर पर है।
एचआरडी मिनिस्ट्री द्वारा नेशनल इंस्टीट्यू रैंकिंग फेमवर्क (NIRF) की शुरुआत 2015 में की थी। इसमें शैक्षणिक संस्थानों की सालाना रैंकिंग जारी होती है। मंत्रालय की रैंकिंग में जेएनयू सातवें स्थान पर है जबकि आईआईटी बेंगलुरू पहले स्थान पर है। पहले सात स्थानों में 5 आईआईटी संस्थान है।
UPSC IES final result 2019: ऐसे देखें नतीजे
-यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
-"What’s New" पर क्लिक करें.
-Indian Economic Service 2019 पर क्लिक करें.
-एक पीडीएफ फाइल दिखेगी उसे ओपन करें
-भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.