UPSC Civil Services Pre Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग आज जारी कर सकता है प्री- एग्जाम की नई तारीख, ऐसे करें चेक

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 20, 2020 17:43 IST2020-05-20T17:43:54+5:302020-05-20T17:43:54+5:30

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 की तारीख संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आज यानि 20 मई को जारी कर सकता है।

UPSC CSE Prelims 2020: Pre-exam date to be announced today, check here | UPSC Civil Services Pre Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग आज जारी कर सकता है प्री- एग्जाम की नई तारीख, ऐसे करें चेक

UPSC Civil Services Pre Exam 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsयूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभ‍िक परीक्षा की तारीख बुधवार 20 मई यानी आज जारी की जा सकती हैपीएससी सिविल सर्विसेज की एग्जाम डेट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी

UPSC Civil Services Pre Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आज यानि 20 मई को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 की तारीख जारी कर सकता है। यूपीएससी सिविल सर्विसेज की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 की तारीख आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की जाएगी। ऐसे में सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं। 

मालूम हो, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने चार मई को कहा था कि कोविड-19 के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए 31 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया गया है और परीक्षा की नई तारीखों पर इस महीने के अंत तक निर्णय किया जाएगा।  बता दें कि आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हर वर्ष तीन चरणों में आयोजित की जाती है- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। 

इस परीक्षा के जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है। इस परीक्षा में प्रति वर्ष लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2020 के माध्यम से आयोग ने करीब 796 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी। कोविड-19 के कारण लागू तीसरे चरण के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए स्थिति की समीक्षा के लिए आयोग की चार मई को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया था।  

यूपीएससी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि प्रतिबंधों को बढ़ाने का संज्ञान लेते हुए आयोग ने निर्णय किया है कि वर्तमान में परीक्षाएं आयोजित करना और साक्षात्कार लेना संभव नहीं होगा। विज्ञप्ति में ये भी बताया गया था कि 31 मई को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 को आगे के लिए टाला जाता है। विज्ञप्ति में बताया गया था, 'चूंकि परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए भी स्क्रीनिंग टेस्ट होता है, इसलिए भारतीय वन सेवा की परीक्षा की तिथि भी टाली जाती है।'

आयोग ने ये भी कहा था कि स्थिति की समीक्षा फिर 20 मई को की जाएगी और यूपीएससी की वेबसाइट पर इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखों को अधिसूचित किया जाएगा।  हालांकि, आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर ये भी बताया था कि 20 मई को समीक्षा के बाद जो भी नई तिथि तय की जाएगी, तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवारों को कम से कम 30 दिन पहले सूचित कर दिया जाएगा। 

बताते चलें कि आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए शेष छात्रों का पर्सनैलिटी टेस्ट, भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2020 की अधिसूचना, समन्वित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2020 की अधिसूचना, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2020 और एनडीए एवं नौसेना अकादमी परीक्षा, 2020 की अधिसूचना को भी टाल दिया है।

Web Title: UPSC CSE Prelims 2020: Pre-exam date to be announced today, check here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे