UPSC CSE prelims 2019: हौसले को नहीं डिगा सकी बिमारी, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा में बैठी ये छात्रा

By भाषा | Updated: June 3, 2019 03:32 IST2019-06-03T03:32:12+5:302019-06-03T03:32:12+5:30

UPSC CSE prelims 2019: kerala woman writes civil services exam with oxygen cylinder | UPSC CSE prelims 2019: हौसले को नहीं डिगा सकी बिमारी, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा में बैठी ये छात्रा

UPSC CSE prelims 2019: हौसले को नहीं डिगा सकी बिमारी, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ परीक्षा में बैठी ये छात्रा

अस्थियों के एक दुर्लभ रोग और सांस लेने में परेशानी भी केरल की कोट्टायम निवासी 24 वर्षीय लतीशा अंसारी के हौसले को नहीं डिगा सकी और वह रविवार को व्हीलचेयर पर एक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में बैठी।

लतीशा ने पीटीआई भाषा को बताया कि वह पिछले करीब डेढ़ साल से संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की इस प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी कर रही है और उन्हें आशा है कि उनकी कोशिशें सार्थक होगी। वह जन्म के बाद से ‘‘ टाइप 2 ओस्टियोजेनेसिस इमपरफेक्टा’’ (हस्थियों का रोग) से ग्रसित हैं।

साथ ही, एक साल से अधिक समय से वह सांस लेने में परेशानी का भी सामना कर रही हैं, जिसके चलते हमेशा ही उन्हें एक ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। कोट्टायम जिला कलेक्टर पीआर सुधीर बाबू के हस्तक्षेप के चलते परीक्षा भवन के अंदर लतीशा को ‘ऑक्सीजन कॉंसेंट्रेटर’ उपलब्ध कराया गया।

आनुवांशिक विकार से ग्रस्त बच्चों के लिए काम करने वाली एक संस्था अमृतवर्षिनी की लता नायर ने कहा कि लतीशा जैसी अभ्यर्थियों को यूपीएससी द्वारा बेहतर सुविधाएं दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि लतीशा को मेडिकल जरूरतों के लिए हर महीने करीब 25,000 रूपये की जरूरत है। यूपीएससी ने देश भर के 72 शहरों में रविवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की। 

Web Title: UPSC CSE prelims 2019: kerala woman writes civil services exam with oxygen cylinder

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे