UPSC: सिविल सर्विसेज की मेन्स की परीक्षा शुरू

By स्वाति सिंह | Published: September 29, 2018 01:24 PM2018-09-29T13:24:19+5:302018-09-29T13:24:19+5:30

यूपीएससी मेन्स की परीक्षा 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी। यूपीएससी ने मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी हुए थे । 

upsc civil services mains exam 2018 exam started on 28 september to 7 october | UPSC: सिविल सर्विसेज की मेन्स की परीक्षा शुरू

UPSC: सिविल सर्विसेज की मेन्स की परीक्षा शुरू

नई दिल्ली, 29 सितंबर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मेन्स परीक्षा शुक्रवार (28 सितंबर ) से  शुरू हो चुके हैं। यूपीएससी मेन्स की परीक्षा 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी। यूपीएससी ने मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 सितंबर को जारी हुए थे । 

यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2018 डेटशीट 

28.09.2018 

पहली शिफ्ट- पेपर 1 निबंध
दूसरी शिफ्ट- कोई पेपर नहीं

29.09.2018

पहली शिफ्ट- पेपर 2 सामान्य अध्ययन 1
दूसरी शिफ्ट- पेपर 3 सामान्य अध्ययन 2

30.09.2018

पहली शिफ्ट- पेपर 4  सामान्य अध्ययन 3
दूसरी शिफ्ट- पेपर 5  सामान्य अध्ययन 4

06.10.2018

पहली शिफ्ट- पेपर A इंडियन लैंग्वेज 
दूसरी शिफ्ट- पेपर B इंग्लिश 

07.10.2018
 
पहली शिफ्ट- पेपर 6 वैकल्पिक पेपर 1
दूसरी शिफ्ट- पेपर 7 वैकल्पिक पेपर 2

इससे पहले सोमवार की देर रात हैकर्स ने यूपीएससी की वेबसाइट हैक कर ली थी, जिसकी वजह से वेबसाइट अभी अंडर मेनटेनेंस था।

बता दें कि यूपीएससी मेन्स की परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया है। यूपीएससी ने तीन जून को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया था। प्रीलिम्स परीक्षा लगभग तीन लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जुलाई में यूपीएससी ने प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की थी।

Web Title: upsc civil services mains exam 2018 exam started on 28 september to 7 october

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे