नई दिल्ली, 12 सितंबर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मेन्स परीक्षा 28 सितंबर से 7 अक्टूबर को होनी है। यूपीएससी ने मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर जाना होगा। हालांकि सोमवार की देर रात हैकर्स ने यूपीएससी की वेबसाइट हैक कर ली थी, जिसकी वजह से वेबसाइट अभी अंडर मेनटेनेंस है।
उम्मीदवार ऐसे करे एडमिट कार्ड डाउनलोड
उम्मीदवारों को सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद छात्रों को E-Admit Card Download लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक खुलते ही उम्मीदवारों को अपनी सारी जानकारी वहां सबमिट करनी होगी। जानकारी देते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा। जिसे उम्मीदवार चाहे तो डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
गौरतलब है कि यूपीएससी ने तीन जून को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया था। प्रीलिम्स परीक्षा लगभग तीन लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। जुलाई में यूपीएससी ने प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की थी।