जारी हो गए हैं UPTET Result 2018 के परिणाम, upbasiceduboard.gov.in देखें अपना रिजल्ट

By मेघना वर्मा | Published: December 5, 2018 09:08 AM2018-12-05T09:08:45+5:302018-12-05T09:08:45+5:30

UP TET 2018 Declared (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट 2018): बड़ी संख्या में लोग इस संशोधित उत्तरमाला से खुश नहीं है। मगर आदेश के अनुसार उत्तरमाला पर किसी तरह का आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

upbasiceduboard.gov.in uptet 2018 results declared today | जारी हो गए हैं UPTET Result 2018 के परिणाम, upbasiceduboard.gov.in देखें अपना रिजल्ट

जारी हो गए हैं UPTET Result 2018 के परिणाम, upbasiceduboard.gov.in देखें अपना रिजल्ट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET 2018 के परिणाम घोषित किए गए है। जिन आवेदकों ने परीक्षा में भाग लिया था वो आज अपने परिणाम यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आवेदक अपने परिणाम upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। 

जिन अभ्यार्थियों ने यह परीक्षा पास कर ली होगी वह अब जनवरी में होने वाली शिक्षक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे। आपको बता दें इससे पहले upbasiceduboard.gov.in पर ही इस फाइनल और संशोधित आंसर की जारी की गई थी। 

मगर बड़ी संख्या में लोग इस संशोधित उत्तरमाला से खुश नहीं है। मगर आदेश के अनुसार उत्तरमाला पर किसी तरह का आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अब अभ्यार्थी 12 विवादित प्रश्न पर साक्ष्य के साथ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं। 

18 नवंबर को हुयी इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से 1673126 अभ्यार्थी शामिल हुए थे। दो पालियों में हुए इस परीक्षा में 1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 110590 अनुपस्थित थे। वहीं प्राथमिक लेवल की परीक्षा में 1170786 परीक्षार्थियों में से 1101710 यानी 94.1 प्रतिशत अभ्यार्थी ही शामिल हुए थे। 

English summary :
UP TET 2018 Declared: Uttar Pradesh Teacher Eligibility Examination Test result 2018 has been released. Applicants who participated in the exams can download their results today by visiting the official website upbasiceduboard.gov.in of the UPTET.


Web Title: upbasiceduboard.gov.in uptet 2018 results declared today

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे