UP TET 2019: यहां देखें यूपी टीईटी का पूरा शेड्यूल, जानें एडमिट कार्ड व एग्जाम डेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2019 11:38 AM2019-11-30T11:38:27+5:302019-11-30T11:38:27+5:30

UP TET 2019: UP TET एग्जाम की जिम्मेदारी नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने  ERA को सौंपी है जो इस एग्जाम का आयोजन अगले महीने करेगा। इस एग्जाम के लिए उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स परीक्षार्थीयों को जिले के हिसाब से एग्जाम सेंटर मुहैया कराएगा।

UP TET 2019: See here the complete schedule of UP TET, Learn Admit Card and Exam Date | UP TET 2019: यहां देखें यूपी टीईटी का पूरा शेड्यूल, जानें एडमिट कार्ड व एग्जाम डेट

UP TET 2019: यहां देखें यूपी टीईटी का पूरा शेड्यूल, जानें एडमिट कार्ड व एग्जाम डेट

उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजीबिलिटी टेस्ट (UPTET) 2019 के एग्जाम शेड्यूल जारी हो चुका है। इस एग्जाम में लगभग 16,34,249 उम्मीदवारों की बैठने की संभावना है। इसे उत्तर प्रदेश एग्जाम रेगुलेटरी अथॉरिटी  (ERA) 22 दिसम्बर, 2019 को आयोजित करेगी। UPTET एग्जाम दो स्तर पर एक ही दिन आयोजित किये जाने हैं।  पहला  UPTET पेपर-1( प्राइमरी लेवल) जिसमें 10,68,912 और UPTET पेपर-2 (प्राइमरी लेवल) में 5,65,337 उम्मीदवारों एग्जाम देंगे।

बता दें कि UP TET एग्जाम की जिम्मेदारी नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने  ERA को सौंपी है जो इस एग्जाम का आयोजन अगले महीने करेगा। इस एग्जाम के लिए उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स परीक्षार्थीयों को जिले के हिसाब से एग्जाम सेंटर मुहैया कराएगा। इसके बाद ERA इस सूची को 6 दिसम्बर से पहले NIC को फाइनल सूची देगा, उसके बाद UPTET के एग्जाम में बैठने वाले उम्मीदवारों को 12 दिसम्बर, 2019 को एडमिट कार्ड दिया जाएगा।


UPTET का पेपर-1 प्राइमरी लेवल टीचर्स (क्लास 1-5 ) का एग्जाम 22 दिसम्बर, 2019 सुबह 10 बजे से 12.30 तक आयोजित किया जाएगा।  UPTET का पेपर-2 प्राइमरी लेवल टीचर्स (क्लास 5-8) का एग्जाम भी उसी दिन दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दोनों पेपर की समय अवधि 2.30 घंटे की होगी। इन दोनों एग्जाम में बैठने वाले उम्मीदवारों से 150  मल्टीपल चॉइस क्वेश्चनस पूछें जाएगें। इसमें हर क्वेश्चन के आंसर पर एक नंबर दिया जाएगा जिसके लिए किसी भी क्वेश्चन के गलत आंसर या उसे छोड़ने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

UPTET 2019 का एग्जाम शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड

1. सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर दिए गए  शेड्यूल के कॉलम पर क्लिक करें।
3. यहां पर UPTET के फुल शेड्यूल पर क्लिक के बाद उसमें आप एग्जाम के तारिख को देख सकते हैं।
5. इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं ताकि आपके भविष्य में काम आए।

Web Title: UP TET 2019: See here the complete schedule of UP TET, Learn Admit Card and Exam Date

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे