UP PCS mains Result 2016: कॉपियों की क्रॉस चेकिंग जारी, अगस्त में आ सकता है पीसीएस मेन्स का रिजल्ट
By धीरज पाल | Updated: July 28, 2018 16:33 IST2018-07-28T16:33:51+5:302018-07-28T16:33:51+5:30
पीसीएस प्री की परीक्षा 20 मार्च 2016 को आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 436413 आवेदक थे।

UP PCS mains Result 2016: कॉपियों की क्रॉस चेकिंग जारी, अगस्त में आ सकता है पीसीएस मेन्स का रिजल्ट
नई दिल्ली, 28 जुलाई: पिछले साल (2016) में आयोजित यूपी पीसीएस मेन्स का रिजल्ट असंभावित तिथियों तले दबते चला जा रहा है। अभी तक लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस 2016 का रिजल्ट घोषित नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही रिजल्ट की घोषणा हो सकती है। ताजा खबरों के मुताबिक कॉपियों की क्रॉस चेकिंग का काम अंतिम दौर चल रहा है और अगस्त में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तारीख स्पष्ट नहीं है।
बता दें कि 633 पदों के लिए पीसीएस 2016 मुख्य परीक्षा बीस सिंतबर से पांच अक्तूबर 2016 के बीच हुई थी। इसमें 12897 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा के बाद नौ दिसंबर 2016 को हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों को लेकर दाखिल याचिका पर प्री में पूछे गए चार प्रश्नों को हटा और एक प्रश्न के उत्तर के दो विकल्पों को सही मानते हुए प्री का परिणाम संशोधित करने के आदेश दिए थे।
पिछले साल अप्रैल में मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ। लेकिन अभी तक मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं कर सका है। इससे पहले मई में परिणाम घोषित करने की बात कही गई थी। एक साल बीत गया लेकिन परिणाम संभावित तिथियों पर ही टिका रहा। अब बताया जा रहा हैं कि अगस्त में रिजल्ट जारी हो सकता है।
ऐसे हुआ था परीक्षाओं का आयोजन
पीसीएस प्री की परीक्षा 20 मार्च 2016 को आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 436413 आवेदक थे। 250696 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। 27 मई 2016 को रिजल्ट घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 14615 उम्मीदवार सफल हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा-बीस सितंबर से पांच अक्तूबर 2016 को आयोजित किया गया था।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।