उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने नवंबर में ही 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 (यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020) के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया था। लेकिन अब यूपी बोर्ड ने आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों की अंतिम सूची जारी की है। इससे पहले वाली सूची की तुलना में अंतिम सूची में महज 15 एग्जाम सेंटर को बढ़ाया गया है। जिन छात्रों और छात्राओं को यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के टाइम टेबल देखना चाहते हैं वो यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के यूपी बोर्ड में इस साल 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठेंगे। वहीं यूपी बोर्ड की हाईस्कूल ( UP Board 10th Exam 2020 ) एवं इंटर परीक्षा ( UP Board 12th Exam 2020 ) प्रदेश में 7786 केंद्रों पर होगी।
जानें पूरी डिटेल्स यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2020- 30,25,442 - बालक- 16,63,072 - बालिकाएं- 13,62,370यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2020- 25,86,247- बालक- 14,65,844- बालिकाएं- 11,20,403
यहां देखें पूरा शेड्यूल
बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित होंगी। इसके बाद 15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा।