UP Board 10th 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। 10वीं में बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज से रिया जैन टॉप रही हैं।
वहीं, बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा दूसरे स्थान पर रहे। रिया ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, अभिमन्यु को 95.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर योगेश प्रताप सिंह हैं। वे भी बाराबंकी जिला से हैं। इन्होंने 95. प्रतिशत अंक हासिल किया है।
गौरतलब है कि कोरोना संकट और फिर लॉकडाउन के कारण इस बार नतीजों को जारी करने में देरी हुई। छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in. पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
जारी नतीजों के अनुसार 10वीं में 23 लाख 9802 बच्चे पास हुए हैं। वहीं, 12वीं में 18 लाख 54099 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। प्रतिशत को देखें तो 10वीं में 83.31 और 12वीं में 74.63 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
UP Board 10th Result: 10वीं में लड़कियों का प्रतिशत रहा ज्यादा
यूपी बोर्ड में 10वीं में 83.31 फीदसी छात्र सफल हुए हैं। इसमें लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 87.29 रहा। वहीं, लड़कों की सफलता का प्रतिशत 79.88 रहा। इस हिसाब से लड़कियों का पास प्रतिशत करीब 7 प्रतिशत ज्यादा है।
पिछले साल 2019 में आयोजित हुई 10वीं की परीक्षा में कानपुर के रहने वाले गौतम रघुवंशी ने बाजी मारी थी और 97.17 अंक लाकर टॉप किया था। पिछले साल भी 10वीं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी थी। हाईस्कूल की परीक्षा में जहां 76.66 छात्र उत्तीर्ण हुए थे वहीं 83.98 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं।
बता दें कि यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं के मिलाकर 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। बोर्ड ने इस बार पहले की तुलना में काफी सख्ती की थी और परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए गए थे।