UP Board 10th/12th Result 2019: 10वीं में गौतम रघुवंशी और 12वीं में तन्नू तोमर ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 27, 2019 13:01 IST2019-04-27T12:56:47+5:302019-04-27T13:01:31+5:30
Up board 10th high school 12th intermediate result 2019: परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresulnts.nic.in पर लॉगइन कर या फिर SMS के जरिए अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

Up board 10th high school 12th intermediate board results declared toppers list, pass percentage
UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने शनिवार को यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresulnts.nic.in पर लॉगइन कर या फिर SMS के जरिए अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षा समिति ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए है। इसके साथ ही समिति 10वीं और 12 वीं के टॉपर्स के नामों की घोषणा भी कर दिया है। बता दें कि 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है। गौतम रघुवंशी ने 97.17% अंक हासिल किया है। वहीं, 12वीं में बागपत से तन्नू तोमर ने टॉप किया है। तन्नू तोमर ने 97.80% अंक हासिल किया है।
10वीं कक्षा के टॉपर्स की लिस्ट
10 वीं में 80 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. वहीं 12 वीं में 70.06 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. 10 वीं के परिणाम में पिछली बार के तुलने में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है वहीं 2 प्रतिशत का गिरावट 12 वीं के परिणाम में देखने को मिला है.
12 वीं के परिणाम में छात्राओं ने फिर बाजी मारी है और उनका पास प्रतिशत 76.66 % है. वहीं 64 पतिशत छात्रों को इंटरमीडिएट में सफलता मिली है.
जानें कैसा था साल 2018 का नतीजा
UP Board ने बीते साल 2018 में 29 अप्रैल, 2018 को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किये थे। पिछले साल 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं के लिए कुल 66.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन केवल 55 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दी थी। करीब 11 लाख 37 हजार छात्रों ने बीच में परीक्ष छोड़ी थी। साल 2018 में 12वीं में यूपी बोर्ड से 72.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि 10वीं के नतीजे और बेहतर थे।
यूपी बोर्ड से 10वीं में 75.16 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। खासकर लड़कियों का प्रदर्शन दोनों बोर्ड में लड़कों से अच्छा था। यूपी बोर्ड से 2018 में 12वीं में 78.8 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं। लड़कों का प्रतिशत 72.2 का रहा था। ऐसे ही 10वीं भी लड़कों के 72.3 प्रतिशत के मुकाबले 78.8 प्रतिशत लड़कियां पिछले साल यूपी बोर्ड से पास हुई थीं।
