UP BOARD RESULT 2019: यूपी बोर्ड के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, सचिव दिल्ली रवाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2019 19:15 IST2019-04-19T19:11:52+5:302019-04-19T19:15:14+5:30

यूपी बोर्ड से 10वीं में 75.16 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. खासकर लड़कियों का प्रदर्शन दोनों बोर्ड में लड़कों से अच्छा था. यूपी बोर्ड से 2018 में 12वीं में 78.8 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं. लड़कों का प्रतिशत 72.2 का रहा था.

UP BOARD 10th 12th results will announce soon check at upresults.nic.in high school intermediate results date news upmsp.edu.in | UP BOARD RESULT 2019: यूपी बोर्ड के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, सचिव दिल्ली रवाना

UP BOARD RESULT 2019: यूपी बोर्ड के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, सचिव दिल्ली रवाना

HighlightsUP Board ने बीते साल 2018 में 29 अप्रैल, 2018 को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किये थेसाल 2018 में 12वीं में यूपी बोर्ड से 72.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि 10वीं के नतीजे और बेहतर थे.

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परिणाम जारी होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।

बुधवार रात यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव दिल्ली रवाना हो गईं, जहां कंप्यूटर एजेंसियां रिजल्ट तैयार करती हैं। बोर्ड सचिव अन्य अफसरों के साथ मिल कर रिजल्ट को अंतिम स्वरूप देंगी। 

बोर्ड ने अभी तक परिणाम जारी करने की तिथि निर्धारित नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रिजल्ट जारी कर दी जाएगी।

UP Board ने पिछले साल इस तारीख को जारी किया था परिणाम

UP Board ने बीते साल 2018 में  29 अप्रैल, 2018 को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किये थे। पिछले साल 10वीं और 12वीं, दोनों कक्षाओं के लिए कुल 66.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन केवल 55 लाख छात्रों ने ही परीक्षा दी थी।

करीब 11 लाख 37 हजार छात्रों ने बीच में परीक्षा छोड़ी थी। साल 2018 में 12वीं में यूपी बोर्ड से 72.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि 10वीं के नतीजे और बेहतर थे।

यूपी बोर्ड से 10वीं में 75.16 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। खासकर लड़कियों का प्रदर्शन दोनों बोर्ड में लड़कों से अच्छा था।

 यूपी बोर्ड से 2018 में 12वीं में 78.8 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं। लड़कों का प्रतिशत 72.2 का रहा था। ऐसे ही 10वीं भी लड़कों के 72.3 प्रतिशत के मुकाबले 78.8 प्रतिशत लड़कियां पिछले साल यूपी बोर्ड से पास हुई थीं।

छात्र ऐसे करें परिणाम चेक (UP Board Results)

- 10वीं और 12वीं दोनों के ही नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।

- इसके बाद आप यहां 'रिजल्ट' या 'परीक्षाफल' पर जाकर क्लिक करना होगा।

- यहां क्लिक करते ही आपसे आपका रोल नंबर मांगा जाएगा। साथ ही आपको यहां अपना 'स्कूल कोड' भी डालना होगा। आपका 'स्कूल कोड' आपको एडमिट कार्ड पर लिखा मिल जाएगा।

- दोनों चीजों को डालने के बाद 'सबमिट' पर क्लिंक करें, और आपका नतीजा आपके सामने होगा। इसे आप चाहें तो 'सेव' भी कर सकेंगे या फिर इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं।

SMS से ऐसे करें रिजल्ट चेक

1- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में सबसे पहले UP10 टाइप करें

2- इसके बाद स्पेस दें

3- फिर रोल नंबर टाइप करें

4- उसके बाद 56263 सेंड करें

5- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा

Web Title: UP BOARD 10th 12th results will announce soon check at upresults.nic.in high school intermediate results date news upmsp.edu.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे