UP BOARD RESULT 2019: यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 27, 2019 13:01 IST2019-04-27T13:01:02+5:302019-04-27T13:01:02+5:30
UP BOARD 10TH & 12TH RESULT: 12 वीं के परिणाम में छात्राओं ने फिर बाजी मारी है और उनका पास प्रतिशत 76.66 % है. वहीं 64 पतिशत छात्रों को इंटरमीडिएट में सफलता मिली है.

UP BOARD RESULT 2019: यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए हैं. कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 10 वीं के एग्जाम में टॉप किया है. वहीं 12 वीं की परीक्षा में बागपत के तनु तोमर ने पहला स्थान हासिल किया है.
लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों की तुलना में ज्यादा सफलता पायी हैं. 10 वीं में 80 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है.
वहीं 12 वीं में 70.06 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. 10 वीं के परिणाम में पिछली बार के तुलने में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है वहीं 2 प्रतिशत का गिरावट 12 वीं के परिणाम में देखने को मिला है.
12 वीं के परिणाम में छात्राओं ने फिर बाजी मारी है और उनका पास प्रतिशत 76.66 % है. वहीं 64 पतिशत छात्रों को इंटरमीडिएट में सफलता मिली है.
UP Board Results: छात्र ऐसे करें परिणाम चेक
1- 12वीं के नतीजे देखने के लिए आपको सबसे पहले upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
2- इसके बाद आप यहां 'रिजल्ट' या 'परीक्षाफल' पर जाकर क्लिक करना होगा।
3- यहां क्लिक करते ही आपसे आपका रोल नंबर मांगा जाएगा। साथ ही आपको यहां अपना 'स्कूल कोड' भी डालना होगा। आपका 'स्कूल कोड' आपको एडमिट कार्ड पर लिखा मिल जाएगा।
4- दोनों चीजों को डालने के बाद 'सबमिट' पर क्लिंक करें, और आपका नतीजा आपके सामने होगा। इसे आप चाहें तो 'सेव' भी कर सकेंगे या फिर इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं।
UP Board Results: SMS से ऐसे करें रिजल्ट चेक
1- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में सबसे पहले UP10 टाइप करें
2- इसके बाद स्पेस दें।
3- फिर रोल नंबर टाइप करें।
4- उसके बाद 56263 सेंड करें।