केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- शिक्षा पर खर्च GDP का 4.6 प्रतिशत होता है खर्च, 6 फीसदी का है लक्ष्य

By भाषा | Updated: March 4, 2019 03:59 IST2019-03-04T03:59:43+5:302019-03-04T03:59:43+5:30

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि राजग सरकार ने गुणवत्ता परक शिक्षा सुनिश्चित करते हुये ग्रेडिड स्वायत्तता प्रस्तुत करने का ऐतिहासिक निर्णय किया है। 

Union Minister Prakash Javadekar said: spending on education is 4.6 percent of GDP, spending is 6 percent target | केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- शिक्षा पर खर्च GDP का 4.6 प्रतिशत होता है खर्च, 6 फीसदी का है लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- शिक्षा पर खर्च GDP का 4.6 प्रतिशत होता है खर्च, 6 फीसदी का है लक्ष्य

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार के कार्यकाल में शिक्षा पर होने वाला व्यय साल 2014 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.8 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर राजग सरकार में 4.6 प्रतिशत हो गया है। 

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि शैक्षिक ढांचे का विस्तार एवं सुधार किया गया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता है कि शिक्षा को जीडीपी का छह प्रतिशत आवंटित हो..साल 2014 में केंद्र और राज्य सरकारों का कुल खर्च जीडीपी का 3.8 फीसदी था और यह अब बढ़कर 4.6 फीसदी हो गया है। यह दिखाता है कि हम छह फीसदी की ओर बढ़ रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम सतत प्रयास कर रहे हैं कि शिक्षा सुविधाओं में सुधार आये..सात नए आईआईटी, सात नए आईआईएम, दो नये एनआईटी, तीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों और करीब 125 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को प्रारंभ किया गया।’’ 

इसके अलावा 32 शैक्षिक चैनल प्रारंभ किए गए और आईआईटी-पल(प्रोफेसर अस्सिटेड लर्निंग) के माध्यम से छात्रों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा हेतु नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी गई है। 

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि राजग सरकार ने गुणवत्ता परक शिक्षा सुनिश्चित करते हुये ग्रेडिड स्वायत्तता प्रस्तुत करने का ऐतिहासिक निर्णय किया है। 

उन्होंने कहा कि देश के 900 में से करीब 200 विश्वविद्यालयों ने दीक्षांत समारोह के लिए भारतीय परिधान को अंगीकार कर लिया है। 

Web Title: Union Minister Prakash Javadekar said: spending on education is 4.6 percent of GDP, spending is 6 percent target

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे