TN SSLC Exam 2020: तमिलनाडु सरकार ने की 10वीं की परीक्षा रद्द, छात्र को इंटरनल मार्क्स के आधार पर किया जाएगा प्रमोट

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 10, 2020 10:27 IST2020-06-10T10:27:21+5:302020-06-10T10:27:21+5:30

TN SSLC Exam 2020: मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार ने 15 से 25 जून के बीच परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर ली थी, लेकिन कोर्ट ने सरकार से परीक्षाओं को टालने के विषय पर पुनर्विचार करने को कहा गया था।

TN SSLC Exam Result 2020 tamil nadu board 10th result news update | TN SSLC Exam 2020: तमिलनाडु सरकार ने की 10वीं की परीक्षा रद्द, छात्र को इंटरनल मार्क्स के आधार पर किया जाएगा प्रमोट

तमिलनाडु में 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsतमिलनाडु में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है।

TN 10th Public Exam 2020 Cancelled: तमिलनाडु में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं (TN SSLC Exam 2020) रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को यह घोषणा की। कक्षा 11 के उन विषयों की परीक्षा जो पहले नहीं हो पाई थी, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए अस्सी प्रतिशत अंक त्रैमासिक और अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे और 20 प्रतिशत अंक कक्षा में उपस्थिति के आधार पर प्रदान किए जाएंगे। इससे एक दिन पहले मद्रास उच्च न्यायालय ने कहा था कि नौ लाख छात्रों का जीवन दांव पर नहीं लगाया जा सकता। कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अदालत ने सरकार से परीक्षा टालने के संबंध में जवाब मांगा था। 

पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार ने 15 से 25 जून के बीच परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर ली थी, लेकिन मामला उच्च न्यायालय में चला गया जहां कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार से परीक्षाओं को टालने के विषय पर पुनर्विचार करने को कहा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद सरकार ने मामले का विस्तार से अध्ययन किया। 

उन्होंने कहा कहा, 'वर्तमान परिस्थितियों में, चेन्नई और अन्य जिलों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महामारी विशेषज्ञों की राय के मुताबिक आने वाले समय में इनके शीघ्र कम होने की संभावना नहीं है।' 

उन्होंने कहा कि इसलिए छात्रों के माता पिता और विषाणु के प्रसार की गति को ध्यान में रखते हुए 15 जून से होने वाली कक्षा दस की परीक्षाओं और कक्षा 11 के कुछ विषयों की लंबित परीक्षाओं को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है और छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 12 की पूरक परीक्षा टाल दी गई है और नई तारीख की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।

Web Title: TN SSLC Exam Result 2020 tamil nadu board 10th result news update

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे