उत्तराखंड सरकार मिड डे मील योजना में करेगी बदलाव, बच्चों के लिए महीने में एक दिन होगा स्पेशल लंच

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 27, 2020 02:49 PM2020-02-27T14:49:19+5:302020-02-27T14:49:19+5:30

उत्तराखंड में 17 हजार से ज्यादा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिड डे मील दिया जा रहा है। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले मिड डे मील योजना के बावजूद विद्यालयों में नामांकित छात्रों की संख्या में कमी आने से शिक्षा महकमा चिंतित है।

The Uttarakhand government will change the mid-day meal plan, there will be a special lunch for children one day a month | उत्तराखंड सरकार मिड डे मील योजना में करेगी बदलाव, बच्चों के लिए महीने में एक दिन होगा स्पेशल लंच

उत्तराखंड सरकार मिड डे मील योजना में करेगी बदलाव, बच्चों के लिए महीने में एक दिन होगा स्पेशल लंच

Highlightsउत्तराखंड में 17 हजार से ज्यादा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिड डे मील दिया जा रहा है।अगले शैक्षिक सत्र 2020-21 में बच्चों को हफ्ते में दो दिन अतिरिक्त पोषण देने पर सहमति बनी है।

उत्तराखंड सरकार मिड डे मील योजना को पहले से ज्यादा असरदार बनाने की तैयारी में है। सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रत्येक स्कूल में हर महीने एक दिन स्पेशल लंच होगा। साथ ही विद्यालयों में किचन गार्डन को भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए किचन गार्डन में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को राज्य पुरस्कारों में वरीयता अंक देने पर भी सरकार विचार कर रही है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 17 हजार से ज्यादा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिड डे मील दिया जा रहा है। लेकिन बीते कुछ दिनों पहले मिड डे मील योजना के बावजूद विद्यालयों में नामांकित छात्रों की संख्या में कमी आने से शिक्षा महकमा चिंतित है। स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए मिड डे मील योजना को और प्रभावी बनाने की तरफ कदम बढ़ाया जा रहा है।

बदलाव के तहत अगले शैक्षिक सत्र 2020-21 में बच्चों को हफ्ते में दो दिन अतिरिक्त पोषण देने पर सहमति बनी है। मिड डे मील मेन्यू में चावल, दाल, सब्जी शामिल हैं। विद्यालयों को स्थानीय खाद्य पदार्थों को मेन्यू में शामिल करने की छूट दी गई है। हफ्ते में अतिरिक्त पोषण के रूप में छात्रों को अंडा, फल, गुड़पापड़ी में से एक खाद्य पदार्थ और एक दिन सुगंधित मीठा दूध दिया जा रहा है। 

Web Title: The Uttarakhand government will change the mid-day meal plan, there will be a special lunch for children one day a month

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे