केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कक्षा 10वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। सीबीएसई बोर्ड सोमवार (6 मई) को जारी करने जा रहा है। यह रिजल्ट दोपहर तीन बजे जारी होगा। छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीबीएसई ने 2 फरवरी से 29 मार्च, 2019 तक 27 लाख उम्मीदवारों के लिए कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित की गयी थी। अगर पिछले साल की रिजल्ट की बात की जायें तो 2018 में, कक्षा 10वीं के 86.70 प्रतिशत छात्रों ने पास किया था।
यूं देखें अपना परिणाम -cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं। - Secondary School Examination (Class-X) 2019 के लिंक पर क्लिक करें। -रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड डालें। -सबमिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
CBSE ने गुरुवार को 12वीं के नतीजे घोषित किए जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है। 79.40 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 88.70 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई। कुल रिजल्ट 83.4 फीसदी रहा।