सुप्रीम कोर्ट की जेईई और नीट को हरी झंडी: 6 दिन, 12 शिफ्ट और 8.50 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

By एसके गुप्ता | Updated: August 17, 2020 19:52 IST2020-08-17T19:52:47+5:302020-08-17T19:52:47+5:30

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक डा. विनीत जोशी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि जेईई मुख्य परीक्षा तय शेड्यूल के तहत एक से 6 सितंबर के बीच होंगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे।

Supreme Court gives green signal to JEE and NEET 6 days, 12 shifts and more than 8.50 lakh students to take exam | सुप्रीम कोर्ट की जेईई और नीट को हरी झंडी: 6 दिन, 12 शिफ्ट और 8.50 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को परीक्षाओं को आगे टालने की याचिका खारिज कर दी है।

Highlightsछात्रों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि वह अपने साथ हैंड सेनिटाइजर, मास्क, पानी की बोतल, पेन और पैंसिल लेकर परीक्षा केंद्र में आ सकते हैं।पहले की तरह छात्रों को किसी तरह के आभूषण या ईयर रिंग पहनने की मनाही होगी। परीक्षा केंद्रों को भी निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है। कोई सेंटर छात्रों को ड्रेस कोड के आधार पर परीक्षा देने से मना नहीं करेगा।

नई दिल्लीः देश के मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट और जेईई मुख्य परीक्षा अपने तय समय पर आयोजित होंगी।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को परीक्षाओं को आगे टालने की याचिका खारिज कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक डा. विनीत जोशी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि जेईई मुख्य परीक्षा तय शेड्यूल के तहत एक से 6 सितंबर के बीच होंगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे।

छात्रों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि वह अपने साथ हैंड सेनिटाइजर, मास्क, पानी की बोतल, पेन और पैंसिल लेकर परीक्षा केंद्र में आ सकते हैं। पहले की तरह छात्रों को किसी तरह के आभूषण या ईयर रिंग पहनने की मनाही होगी। परीक्षा केंद्रों को भी निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है। कोई सेंटर छात्रों को ड्रेस कोड के आधार पर परीक्षा देने से मना नहीं करेगा।

एनटीए के महानिदेशक डा. विनीत जोशी ने लोकमत से कहा कि अप्रैल में जेईई मुख्य परीक्षा को कोविड-19 संक्रमण के चलते टाला गया था। इसके बाद परीक्षा का नया शेड्यूल एक से 6 सितंबर 2020 घोषित किया गया। अब सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जेईई परीक्षा लगातार छह दिनों तक बारह शिफ्ट में होंगी।

कुछ छात्रों की ओर से जुलाई माह में परेशानी जाहिर की गई थी कि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 6 सितंबर को होने वाली एनडीए परीक्षा में शामिल होंगे तो जेईई की परीक्षा में कैसे शामिल हो सकेंगे। ऐसे छात्रों के लिए 24 जुलाई से 31 जुलाई तक जेईई मुख्य परीक्षा आवेदन पत्र दोबारा खोला गया था कि अगर वह एनडीए की परीक्षा दे रहे हैं तो एप्लिकेशन फार्म में दिए गए विकल्प पर हां का निशान चुनें।

एनडीए की परीक्षा का विकल्प चुनने वाले छात्रों को शुरूआत दिनों की परीक्षा में शामिल किया गया है। जिससे वह जेईई और एनडीए दोनों की परीक्षाएं दे सकें। जेईई मुख्य परीक्षा के लिए 8.50 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि नीट की परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल 13 सितंबर को होगी। इसके लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।  

Web Title: Supreme Court gives green signal to JEE and NEET 6 days, 12 shifts and more than 8.50 lakh students to take exam

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे