कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में परीक्षाओं के परिणामों की तारीखों का जिक्र किया गया है। इस नोटिफिकेशन में यह लिखा है कि SSC अपनी परीक्षाओं के परीणामों को फरवरी से लेकर मई महीने के बीच जारी करेगा।
SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार-- 14 फरवरी को एसआई सीएपीएफ 2019 के पहले पेपर का परिणाम घोषित किया जाएगा।- 17 फरवरी को सेलेक्शन पोस्ट के सातवें चरण का परिणाम घोषित किया जाएगा।- 20 फरवरी को जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर 2018 का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।- 25 फरवरी को सीएचएलएल 2019 के दूसरे पेपर का परिणाम घोषित होगा।- 6 मार्च को स्टोनोग्राफर 2018 के स्किल टेस्ट का परिणाम जारी किया जाएगा।- 9 अप्रैल को जेई 2018 के दूसरे पेपर का परिणाम जारी किया जाएगा।- 30 अप्रैल को एमटीएस 2019 के दूसरे पेपर का परिणाम जारी किया जाएगा।- 8 मई को सीजीएल 2018 के तीसरे पेपर का परिणाम घोषित किया जाएगा।
2020 में आयोजित होंगी ये परीक्षाएं-- 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL 2020) परीक्षा आयोजित की जाएगी।- 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (CHSL) आयोजित की जाएगी। - 30 मार्च से 2 अप्रैल 2020 तक एसएससी जूनियर इंजीनियंरिग परीक्षाएं (SSCjunior engineer) आयोजित किया जाएंगी।- 17 अप्रैल को (SSC CAPF-2020) का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।- 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच एसएससी सीएपीएफ 2020 परीक्षा आयोजित की जाएगी।