स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) नॉन-टेक्निकल परीक्षा 2016 के पेपर 1 परिणामों की घोषणा 15 जनवरी 2018 को करेगा। SSC ने अधिसूचना जारी कर इस बात की जानकारी दी है। SSC ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर ट्विट के जरिए ये बताया है कि सभी अभ्यर्थी 15.01.2018 को MTS नॉन-टेक्निकल परीक्षा 2016 के पेपर 1 के नतीजे वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। बता दें कि मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) नॉन-टेक्निकल परीक्षा 16 सितंबर 2017 को हुई थी।
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
a- रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले www.ssc.nic.in पर जाना होगा।
b- जैसे ही आप ssc के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे, आपको रिजल्ट का एक नोटिफिकेशन शो होगा।
c- जैसे ही आप नोटिफिकेशन लिंक को किल्क करेंगे, आपको यहां एडमिट कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी मांगी जाएगी। इस डीटेल्स को आप केयरफुली भर दें।
d- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर किल्क करना है, और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। यहां आपको एक बात ध्यान देने की जरूरत है कि अगर रिजल्ट पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में जारी होगा तो आपको कोई डीटेल्स भरने की जरूरत है।
गौरतलब है कि MTS के पेपर लीक होने के बाद इनकी दोबारा परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया गया था। जिसके तहत परीक्षा 16 सितंबर 2017 को हुई थी। वहीं दूसरी परीक्षा 26 अक्टूबर 2017 को हुई थी।