नई दिल्ली, 22 अप्रैल: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL 2017 Tier 1 परीक्षा की Answer Keys जारी कर दी है। ऐसे में छात्र परीक्षार्थी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। SSC CHSL 2017 Tier 1 की परीक्षा 4 मार्च से 26 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी। बता दें कि यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड था। बता दें कि परीक्षार्थी अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर आपत्ति है तो वह 23 अप्रैल 2018 तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। अगर परीक्षार्थी Tier 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को Tier 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। Tier 2 परीक्षा की संभावित तिथि 8 जुलाई 2018 है। इस बार 3,259 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें SSC CHSL 2018 Answer Keys चेक
1. सबसे पहले छात्र कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 2 . उसके बाद ‘SSC CHSL answer key’ पर क्लिक करें। 3. इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। ताकि भविष्य में काम आ सके।
Tier 2 के लिए देना होगा ऐसे टेस्ट
टायर-1 (200 अंकों की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा) में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब टायर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 1 घंटे का ये टेस्ट पेन एंड पेपर बेस्ड होगा। 1 घंटे का यह पेपर डिस्क्रिप्टिव होगा। यह स्टेज पास करने वाले उम्मीदवार स्टेज तीन में जाएंगे। स्टेज तीन में स्किल टेस्ट (टाइपिंग) होगा।