SBI Clerk Result 2018: एसबीआई क्लर्क मेंस का रिजल्ट घोषित, sbi.co.in पर करें चेक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 22, 2018 14:16 IST2018-09-22T14:16:06+5:302018-09-22T14:16:06+5:30
मालूम हो कि एसबीआई क्लर्क ग्रेड में 8301 जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स का एग्जाम 24 जुलाई को आयोजित कराया था। रिजल्ट एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

SBI Clerk Result 2018: एसबीआई क्लर्क मेंस का रिजल्ट घोषित, sbi.co.in पर करें चेक
नई दिल्ली, 22 सितंबर: साल 2018 के अगस्त महीने में आयोजित होने वाले एसबीआई क्लर्क एग्जाम का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई क्लर्क का एग्जाम दिया था वो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट एसबीआई क्लर्क मेंस का जारी हुआ है।
बता दें कि एसबीआई क्लर्क मेंस का एग्जाम 5 अगस्त 2018 को आयोजित किया गया था।
मालूम हो कि एसबीआई क्लर्क ग्रेड में 8301 जूनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती निकाली थी। इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स का एग्जाम 24 जुलाई को आयोजित कराया था। प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित होने के बाद चयनित छात्रों का मेंस एग्जाम आयोजित किया गया था। इसके बाद यह रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी में शुरू हुए थे औऱ 10 फरवरी 2018 तक चले थे।
ऐसे चेक करें एसबीआई क्लर्क मेंस का रिजल्ट
- उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहां SBI Clerk Mains Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पूछी गई जानकारी जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन और जन्मतिथि जैसी जानकारी दर्ज करें।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी करा लें।