JNU Admission 2019: जेएनयू में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए 224 कमरों का छात्रावास

By भाषा | Updated: June 4, 2019 08:12 IST2019-06-04T08:12:57+5:302019-06-04T08:12:57+5:30

Rs 11 crore released for hostel construction in JNU for North east students | JNU Admission 2019: जेएनयू में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए 224 कमरों का छात्रावास

जेएनयू के नए हॉस्टल में 424 विद्यार्थियों की रहने की व्यवस्था होगी।

Highlights JNU में पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।जेएनयू छात्रावास के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है

मोदी सरकार ने सोमवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पूर्वोत्तर के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 11 करोड़ रुपये है और इसमें 424 विद्यार्थियों की रहने की व्यवस्था होगी। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के बयान के मुताबिक , यह छात्रावास डेढ एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला होगा और इमारत के निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। यह अपनी तरह का पहला छात्रावास है। इसमें 200 छात्रों और 200 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा दिव्यांग छात्रों के लिए 24 कमरे होंगे।

मंत्रालय के अधिकारियों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह को जेएनयू छात्रावास और अन्य परियोजनाओं से जुड़े काम की प्रगति के बारे में जानकारी दी। सिंह को बताया गया कि जेएनयू छात्रावास के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्‍ल्‍यूडी) निविदा जारी करने की प्रक्रिया में है। उन्हें यह भी बताया गया कि बेंगलुरु में पूर्वोत्तर छात्राओं के लिए बनाया गया छात्रावास शुरू हो गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों और संस्थानों में पढ़ने वाले पूर्वोत्तर छात्रों के लिए रोहिणी छात्रावास के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को जमीन के लिए 2.5 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। छात्रावास लगभग 5 एकड़ के क्षेत्र में बनाया जाएगा। बैठक के दौरान द्वारका में स्थापित किए जाने वाले पूर्वोत्तर सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र की स्थिति पर भी चर्चा की गई। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 50 करोड़ रुपये है। 

Web Title: Rs 11 crore released for hostel construction in JNU for North east students

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे