लाइव न्यूज़ :

RRB RRC Group D Recruitment 2019 : रेलवे ग्रुप डी की वैकेंसी के नियमों में हुए ये 2 बदलाव, जानिए इनके बारे में

By ज्ञानेश चौहान | Updated: March 17, 2019 11:34 IST

पहले बदलाव में आरआरसी ने नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 14.2 यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा पीईटी में एक और पॉइंट जोड़ दिया है। साथ ही दूसरे बदलाव में पैरा नंबर 16.1 में एक और प्वाइंट जोड़ा गया है।

Open in App

आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) ने कुछ समय पहले रेलवे में ग्रुप डी की एक लाख वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 2 बदलाव किए गए हैं। पहले बदलाव में आरआरसी ने नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 14.2 यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में एक और पॉइंट जोड़ दिया है। साथ ही दूसरे बदलाव में पैरा नंबर 16.1 में एक और प्वाइंट जोड़ा गया है।

RRC द्वारा नोटिफिकेशन में किया गया बदलाव

पहला बदलाव

आरआरसी ने नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 14.2 यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में एक और पॉइंट जोड़कर लिखा है कि पीईटी दो चरणों में होगा। पहले चरण में उम्मीदवार को एक तय वजन को एक निश्चित दूर तक लेकर जाना होगा। इसमें जो भी उम्मीदवार सफल होगा उसे अगले चरण (दौड़) में भेजा जाएगा। वजन उठाने वाले टेस्ट के कुछ देरी के बाद ही दौड़ वाला टेस्ट होगा। दोनों टेस्ट के बीच उचित रिकवरी गैप होगा।

वजन उठाने वाले टेस्ट में परीक्षार्थियों को कमर की ऊंचाई वाले एक बेंच/प्लेटफॉर्म से एक रेत का कट्टा या बोरी उठानी होगी और उसे उठाकर तय दूरी तक ले जाना होगा। परीक्षार्थी रेत की बोरी को कैसे भी पकड़ सकता है, लेकिन उसे लक्ष्य तक पहुंचने से पहले जमीन पर नहीं रख सकता। यानी बोरी जमीन पर टच नहीं होनी चाहिए।

दूसरा बदलाव

आरआरसी ने नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 16.1 में एक और प्वाइंट जोड़ा है। नए प्वॉइंट में कहा गया है कि अगर 10वीं के सर्टिफिकेट या मार्कशीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह रोल नंबर लिख सकते हैं।

इसी तरह अगर आईटीआई/एनएसी के सर्टिफिकेट या मार्कशीट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा हुआ है तो उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह रोल नंबर लिख सकते हैं। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान इस सर्टिफिकेट/मार्कशीट को जरूर दिखाना होगा होगा जिसका रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दिया गया होगा।

रेलवे की इन वैकेंसी पर आवेदन जारी हैं

-  2019 में रेलवे में निकली 1,42,648 भर्तियों के लिए आवेदन जारी हैं। - रेलवे ग्रुप डी ( RRC Group D ) की 1,03,769 भर्तियों के लिए आवेदन जारी हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है।- RRB NTPC 35,277 वैकेंसी के लिए आवेदन जारी हैं। - RRB Ministerial की 1665 वैकेंसी के लिए आवेदन जारी हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल (11:59 pm) है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है। - RRB मेडिकल स्टाफ की 1937 भर्तियों के लिए आवेदन जारी हैं। ऑनलाइन आवेदन 2 अप्रैल तक किया जा सकता है।

टॅग्स :रेलवे भर्ती बोर्डसरकारी नौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKendriya Vidyalaya Recruitment 2025: केंद्र ने लगभग 15,000 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की, कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

भारतRRB NTPC: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कर रहा है 5,810 पदों के लिए भर्ती, चेक करें डिटेल्स

भारतRRB NTPC 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड में 5,810 पदों के लिए पंजीकरण शुरू, जानें पात्रता, चयन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

भारतयूपी में दो साल पहले बना शिक्षा सेवा चयन आयोग, पहले आयोग के अध्यक्ष का रिक्त पद भरा जाएगा, फिर होगी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा, हजारों पद खाली

भारतDSSSB Jobs 2025: दिल्ली में सहायक प्राथमिक शिक्षक के 1,180 पदों के लिए निकली भर्ती, जानें पंजीकरण, पात्रता, परीक्षा पैटर्न की सारी जानकारी

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना