रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। साथ ही फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की तारीखें भी तय कर दी गई हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रेलवे भर्ती सेल की वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर जा सकते हैं।
RRB ग्रुप डी का कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट 17 सितंबर से 17 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया था। RRB ग्रुप डी कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट लेवल-1 की पोस्ट के लिए आयोजित किया गया था। इन पोस्ट के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 26 मार्च से 3 अप्रैल 2019 के बीच आयोजित करवाया जा सकता है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
RRC ग्रुप डी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की तारीखें...
RRC NCR इलाहाबाद- 25 मार्च के बादRRC वेस्टर्न रेलवे- अभी तक अधिसूचित नहीं किया गया RRC साउथ वेस्टर्न रेलवे- अभी तक अधिसूचित नहीं किया गयाRRC सेंट्रल रेलवे- 27 मार्च के बादRRC ईस्ट सेंट्रल रेलवे- 26 मार्च से 3 अप्रैलRRC साउथ ईस्टर्न रेलवे- अभी तक अधिसूचित नहीं किया गयाRRC ईस्टर्न रेलवे- अभी तक अधिसूचित नहीं किया गयाRRC नॉर्थर्न रेलवे- अभी तक अधिसूचित नहीं किया गयाRRC नॉर्थ सेंट्रल रेलवे- 25 मार्च के बादRRC नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे- अभी तक अधिसूचित नहीं किया गयाRRC नॉर्थ ईस्ट फ्रंटायर रेलवे -अभी तक अधिसूचित नहीं किया गयाRRC साउथर्न रेलवे- 22 मार्च